ये भी पढ़े – Heavy rain alert : मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी, 2 दिनों तक होगी भारी बारिश
विदेश मंत्रालय ( foreign ministry ) और साइबर सेल ( Cyber Cell ) ने पासपोर्ट विभाग के मिलते-जुलते नाम से बनी फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक कराया। कुछ दिन बाद नए एड्रेस से फर्जी वेबसाइट्स लिंक नजर आने लगे। विभाग ने वेबसाइट www.passportindia.gov.in को पूरा इंटरफेस बदल दिया है। वेबसाइट खोलते ही पॉप-अप नजर आ रहा है, जहां आवेदकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़े – Raksha bandhan 2019 : इस बार राखी का त्योहार रहेगा खास, जानिए शुभ मुहूर्त
यह हैं फर्जी वेबसाइट्स ( fake passport website )
ये भी पढ़े – पत्नी को कमरे की सफाई कराने ले गया था युवक, मौका मिलते ही दोस्त ने किया रेप
सामान्य 1500 रु. तो तत्काल 3500 फीस
रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ( Regional Passport Officer ) रश्मि बघेल ने बताया कि फर्जी वेबसाइट पर सीधे फॉर्म भरने का ऑप्शन है, जबकि ओरिजनल पर मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसी तरह से सामान्य श्रेणी में पासपोर्ट आवेदन की फीस ( Application fee ) 1500 रुपए और तत्काल श्रेणी के लिए 3500 रुपए निर्धारित है। आठ वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक के आवेदकों को फीस में 10 फीसदी की रियायत है।