चर्चाकर समझी जरूरतें: ऑस्ट्रेलियाई दल ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा कर योजना बताई। एमपी नगर में नगरीय प्रशासन एवं विकास समेत स्मार्टसिटीज के सीईओ से चर्चा कर प्रजेंटेशन दिया। स्मार्टसिटीज में सबसे अधिक काम पीपीपी से ही होना है। एेसे में प्रदेश की स्मार्टसिटीज में बड़ी संभावनाएं हंै। ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस वीक इन इंडिया के नाम पर 200 सदस्यों का दल भारत आया है। ३० सदस्य मप्र में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
होगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट
यहां नदियों के किनारे विकास पर ऑस्ट्रेलियाई तकनीक और मदद से काम किया जाएगा। इस बारे में भी यहां से आए प्रतिनिधिमंडल से चर्चा हुई और प्रस्ताव बनाने को कहा गया। महत्वपूर्ण बात पीपीपी मोड में काम की है। ऑस्ट्रेलिया स्मार्टसिटीज से जुड़ता है तो फिर इनके लिए धन की कमी नहीं होगी। पीपीपी मोड पर पैसा आएगा, जिसमें कुछ हिस्सेदारी लेकर ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां काम करेंगी।
उद्योग प्रतिनिधियों से भी की चर्चा
ऑस्ट्रेलियाई दल शाम को शहर व प्रदेश के प्रमुख उद्योगपतियों से चर्चा की। उद्योगों से जुड़े कामों में निवेश की संभावनाएं तलाशते हुए प्रस्ताव बनाने की बात कही।