scriptऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया दौरा, आपके एक पोल की कीमत में लग जाएंगे 10 स्मार्ट पोल | Australia team in bhopal Bhopal Smart City Project Public Private Partnership in Smart city Project of Bhopal | Patrika News
भोपाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया दौरा, आपके एक पोल की कीमत में लग जाएंगे 10 स्मार्ट पोल

दो सप्ताह बाद ये बिजनेस प्रपोजल के साथ मप्र आएंगी और इन प्रोजेक्ट से जुडऩे की प्रक्रियाएं पूरी करेंगी…

भोपालSep 01, 2017 / 12:12 pm

sanjana kumar

smart citybhopal smart city projectsmart city projectsmart city project of bhopalAustralia team investigationAustralia team in bhopal for smart city project investigationcapacity building project in bhopalPublic Private Partnership modelpublic private partnership in smart city project of bhopal

smart citybhopal smart city projectsmart city projectsmart city project of bhopalAustralia team investigationAustralia team in bhopal for smart city project investigationcapacity building project in bhopalPublic Private Partnership modelpublic private partnership in smart city project of bhopal

भोपाल। जो स्मार्टपोल 12 लाख रुपए में लगाया जा रहा है, उसे ऑस्ट्रेलिया ने डेढ़ लाख में लगाने का प्रस्ताव दिया है। ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने गुरुवार को दौरा कर कहा, आपके एक पोल की कीमत में 10 पोल लगा सकते हैं। स्मार्टसिटीज के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट, कर्मचारियों-अधिकारियों की कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोजेक्ट समेत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के प्रोजेक्ट में ऑस्टे्रलिया की भागीदारी पर सहमति बनी है। करीब चार अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों को स्मार्टसिटीज में संभावनाओं के बारे में बता दिया है। दो सप्ताह बाद ये बिजनेस प्रपोजल के साथ मप्र आएंगी और इन प्रोजेक्ट से जुडऩे की प्रक्रियाएं पूरी करेंगी।

चर्चाकर समझी जरूरतें: ऑस्ट्रेलियाई दल ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा कर योजना बताई। एमपी नगर में नगरीय प्रशासन एवं विकास समेत स्मार्टसिटीज के सीईओ से चर्चा कर प्रजेंटेशन दिया। स्मार्टसिटीज में सबसे अधिक काम पीपीपी से ही होना है। एेसे में प्रदेश की स्मार्टसिटीज में बड़ी संभावनाएं हंै। ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस वीक इन इंडिया के नाम पर 200 सदस्यों का दल भारत आया है। ३० सदस्य मप्र में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं।

smart citybhopal smart city projectsmart city projectsmart city project of bhopalAustralia team investigationAustralia team in bhopal for smart city project investigationcapacity building project in bhopalPublic Private Partnership modelpublic private partnership in smart city project of bhopal

होगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट

यहां नदियों के किनारे विकास पर ऑस्ट्रेलियाई तकनीक और मदद से काम किया जाएगा। इस बारे में भी यहां से आए प्रतिनिधिमंडल से चर्चा हुई और प्रस्ताव बनाने को कहा गया। महत्वपूर्ण बात पीपीपी मोड में काम की है। ऑस्ट्रेलिया स्मार्टसिटीज से जुड़ता है तो फिर इनके लिए धन की कमी नहीं होगी। पीपीपी मोड पर पैसा आएगा, जिसमें कुछ हिस्सेदारी लेकर ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां काम करेंगी।

स्मार्टसिटी हमारा रुटीन

आस्ट्रेलियाई दल के ट्रेड कमिश्नर डॉ. ग्रेसन पैरी के अनुसार ऑस्टे्रलिया में अलग से स्मार्टसिटी विकसित नहीं होती। सभी शहरों में स्मार्ट सुविधाएं एक रूटीन प्रक्रिया है। उनके अनुसार दुनिया के १० रहने योग्य शहरों में तीन ऑस्ट्रेलिया के हैं। एेसे में हमें यहां की स्मार्टसिटीज से जुडऩा अच्छा लगेगा। ऑस्ट्रेलियाई दल में वहां की सरकार के मंत्रियों के साथ कई अफसर और व्यवसायी शामिल हैं।

उद्योग प्रतिनिधियों से भी की चर्चा

ऑस्ट्रेलियाई दल शाम को शहर व प्रदेश के प्रमुख उद्योगपतियों से चर्चा की। उद्योगों से जुड़े कामों में निवेश की संभावनाएं तलाशते हुए प्रस्ताव बनाने की बात कही।

Hindi News / Bhopal / ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया दौरा, आपके एक पोल की कीमत में लग जाएंगे 10 स्मार्ट पोल

ट्रेंडिंग वीडियो