scriptइन 8 दिनों में भूलकर भी न करें कोई शुभ कार्य, शुरु हो चुका है होलाष्टक, जरूर जान लें इसके नियम | auspicious work even by mistake not done in Holashtak 8 days know its rules | Patrika News
भोपाल

इन 8 दिनों में भूलकर भी न करें कोई शुभ कार्य, शुरु हो चुका है होलाष्टक, जरूर जान लें इसके नियम

17 मार्च यानी आज से होलाष्टक लग गया है, जो आगामी 24 मार्च तक रहेगा। ऐसे में होलिका दहन यानी पूर्णिमा तक सभी शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।

भोपालMar 17, 2024 / 08:17 am

Faiz

holashtak 2024

इन 8 दिनों में भूलकर भी न करें कोई शुभ कार्य, शुरु हो चुका है होलाष्टक, जरूर जान लें इसके नियम

 

हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा किए जाने वाले शुभ कार्यों पर रविवार से एक सप्ताह के लिए विराम लग गया है। इसकी वजह ये है कि 17 मार्च यानी आज से होलाष्टक लग गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलाष्टक की अवधि में कोई शुभ कार्य नहीं किये जाते। सिर्फ पूजापाठ की जा सकती है, लेकिन शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार आदि कार्य इस सप्ताह में नहीं होते। ऐसे में आगामी 24 मार्च होलिका दहन यानी पूर्णिमा तक ये शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। आज से होलिकोत्सव सप्ताह का विधिवत शुभारंभ भी हुआ है।


इस संबंध में ज्योतिषाचार्य का कहना है कि फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 16 मार्च रात्रि 9 बजकर 39 मिनट से हो गई। वहीं, इसका समापन 17 मार्च सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार होलाष्टक 17 मार्च के प्रात: काल से ही माना जाएगा। फिर ये फाल्गुन पूर्णिमा तक रहेगा। इस साल फाल्गुन पूर्णिमा 24 मार्च को है। इस तरह से 17 से 24 मार्च के बीच कोई शुभ कार्य नहीं किए जा सकते।

 

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में दो बार अलग हुए डिब्बे, यात्रियों में हड़कंप, बड़ा रेल हादसा टला

 

ज्योतिषाचार्य प्रदीप शर्मा का कहना है कि होली से पहले का ये सप्ताह मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं होता। ये आठ दिन अपशगुन के होते हैं, क्योंकि भक्त प्रह्लाद को इन्हीं दिनों में कई यातनाएं दी गई थीं। होलाष्टक के समय 8 ग्रह भी उग्र होते हैं। ऐसे में होलाष्टक के दौरान कोई नए या शुभ कार्यों के साथ साथ नौकरी या कारोबार परिवर्तन, मकान-वाहन की खरीदारी जैसे कार्य करने से भी बचना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / इन 8 दिनों में भूलकर भी न करें कोई शुभ कार्य, शुरु हो चुका है होलाष्टक, जरूर जान लें इसके नियम

ट्रेंडिंग वीडियो