छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने 12 घंटे तक लेट, आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल, रेलवे की अपील- यहां ट्रेन लोकेशन देखकर यात्रा शुरु करें
Train Passengers Attention : ट्रैक मेंटेनेंस और तकनीकी कारणों के चलते यात्रियों को वैडिंग सीजन के बीच करना पड़ रहा है परेशानी का सामना। रेलवे की यात्रियों से अपील- NTES पर ट्रेन लोकेशन देखकर यात्रा शुरु करें।
भोपाल•May 11, 2024 / 10:11 am•
Faiz
भोपाल. ट्रैक मेंटेनेंस और तकनीकी कारणों के चलते भारतीय रेलवे ( indian railway ) की ओर से आधा दर्जन यात्री ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं, जिससे भीषण गर्मी और वेडिंग सीजन ( Wedding Season ) में यात्री परेशान हो रहे हैं। रेलवे ने दावा किया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन ( Special train ) चलाई जा रही है और राशि रिफंड करने की व्यवस्थित व्यवस्था भी की गई है। रेलवे ने अपील ( railway appeal ) की है कि यात्रा शुरू करने से एनटीईएस ( NTES ) पर ट्रेन की लोकेशन ( train location ) देखकर ही यात्रा शुरू करें।
यह भी पढ़ें- MP के बड़े बिजनेसमेन की कार में लाश मिली, थोड़ी देर पहले पत्नी को भेजा था Video निरस्त की गईं ये ट्रेनें
- गाड़ी नंबर 02174 रीवा-आरकेएमपी साह्रश्वताहिक 15 जून से 27 जुलाई के बीच निरस्त रहेगी।
- गाड़ी नंबर 02173 आरकेएमपी-रीवा साह्रश्वताहिक 15 जून से 27 जुलाई के बीच निरस्त रहेगी।
- गाड़ी नंबर 01667 आरकेएमपी -मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक 13 मई से 24 जून के बीच निरस्त रहेगी।
- गाड़ी नंबर 01668 मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन- आरकेएमपी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून के बीच निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें- Double Tragedy : मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाने गया शख्स, बाहर निकला तो बाइक भी चोरी इन ट्रेनों के रूट बदले
- गाड़ी नंबर 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- डॉ अ्बेडकर नगर
- गाड़ी नंबर 19324 भोपाल डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
- गाड़ी नंबर 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
- गाड़ी नंबर 19302 यशवंतपुर-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
- गाड़ी नंबर 12924 नागपुर-डॉ. अंबेडकर नगर
Hindi News / Bhopal / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने 12 घंटे तक लेट, आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल, रेलवे की अपील- यहां ट्रेन लोकेशन देखकर यात्रा शुरु करें