scriptAssembly Election : ‘आप’ की दूसरी लिस्ट में चाहत पांडे का नाम, इन विवादों से चर्चा में रही है ये टीवी एक्ट्रेस | Assembly Election 2023 MP AAP issues second list of candidates tv actress chahat pandey cadidat of aap from Damoh Seat of MP | Patrika News
भोपाल

Assembly Election : ‘आप’ की दूसरी लिस्ट में चाहत पांडे का नाम, इन विवादों से चर्चा में रही है ये टीवी एक्ट्रेस

Assembly Election 2023 : बताते चलें कि एक समय में दमोह बीजेपी का गढ़ रहा है। लेकिन 2018 के विस चुनाव में यह सीट कांग्रेस के हिस्से आई। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं एक्टिंग कॅरियर से लेकर राजनीतिक गलियारे में पहुंचने तक चाहत मणि पांडे का सफर…

भोपालOct 03, 2023 / 02:25 pm

Sanjana Kumar

tv_actress_chahat_pandey_aap_candidat_from_damoh_of_mp_assembly_election.jpg

chahat pandey

Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में विस चुनावों को लेकर पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर रही हैं। अब आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की गई है। पार्टी की ओर से जारी यह उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट है। इस लिस्ट में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें से एक का नाम है चाहत पांडे। कुछ याद आया आपको? हां मुझे तो आ गया। दरअसल चाहत पांडे एक एक्ट्रेस हैं। वे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वहीं अब राजनीति में कॅरियर शुरू कर रही हैं। आपको बता दें कि चाहत पांडे को सदस्यता के बाद आप पार्टी की ओर से दमोह विस सीट का उम्मीदवार घोषित किया गया है। बताते चलें कि एक समय में दमोह बीजेपी का गढ़ रहा है। लेकिन 2018 के विस चुनाव में यह सीट कांग्रेस के हिस्से आई। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं एक्टिंग कॅरियर से लेकर राजनीतिक गलियारे में पहुंचने तक चाहत पांडे का सफर…

दरअसल चाहत मणि पांडे मूल रूप से दमोह की रहने वाली हैं। वे शुरुआत से ही टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद चाहत ने इंदौर से एक्टिंग की शिक्षा ली। एक्टिंग कोर्स करने के बाद वे मुंबई चली गईं। मुंबई में चाहत पांडे को 2016 में टीवी सीरियल पवित्र बंधन में काम करने का मौका मिला। इसके बाद चाहत पांडे ने कई सीरियल्स में काम किया है।

पढ़ें ये फैक्ट

– आपको बता दें कि एक्ट्रेस चाहत मणि पांडे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में शामिल हैं।

– 29 जून 2023 को चाहत मणि पांडे ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

– इसके बाद से ही वे दमोह विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव हो गई थीं।

– तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही चुनावी रण का हिस्सा होंगी।

– दो अक्टूबर को आम आदमी पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में चाहत मणि पांडे का नाम देखकर इन कयासों पर सच की मुहर लग गई।

– इस बार दमोह विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। क्योंकि जयंत मलैया की पार्टी से नाराजगी दूर हो गई है। साथ ही कांग्रेस भी यहां से दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। वहीं अब चाहत पांडे के इस सीट से चुनावी रण में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

chahat_pandey_tv_actress.jpg

जानें चाहते पांडे के बारे में ये Interesting Facts

– चाहत मणि पांडे चाहत पूरा नाम है।

– चाहत का जन्म दमोह जिले के चंडी चोपड़ा गांव में हुआ था।
– उनकी मां का नाम भावना पांडे है।

– बचपन में ही उनके पिता की मौत हो गई थी।

– चाहत मणि पांडे ने पांचवीं तक की पढ़ाई चंडी चोपड़ा में करने के बाद जबलपुर के आदर्श स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की।

– बालाजी ग्रुप के साथ इंदौर में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।

– जून 2020 में चाहत और उनकी मां पर चाचा ने अपार्टमेंट में घुसकर तोडफ़ोड़ और मारपीट का आरोप लगाया।

– इसके बाद पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Hindi News / Bhopal / Assembly Election : ‘आप’ की दूसरी लिस्ट में चाहत पांडे का नाम, इन विवादों से चर्चा में रही है ये टीवी एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो