scriptअश्वगंधा से दस गुना ताकतवर होती है मूंगफली, बस इसे खाने का तरीका जान लें | ashwagandha and moongfali advantages in hindi | Patrika News
भोपाल

अश्वगंधा से दस गुना ताकतवर होती है मूंगफली, बस इसे खाने का तरीका जान लें

अश्वगंधा से दस गुना ताकतवर होती है मूंगफली, बस इसे खाने का तरीका जान लें

भोपालJan 14, 2019 / 04:33 pm

Faiz

benifits of moongfali

अश्वगंधा से दस गुना ताकतवर होती है मूंगफली, बस इसे खाने का तरीका जान लें

भोपालः आमतौर पर सर्दियों में या बारिश के मौसम में हम मूंगफली खाना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग इसे टेस्ट के लिए खाते हैं। लेकिन, मूंगफली खाने में जितनी टेस्टी होती है, उतनी ही ये सेहत के लिए फायदेमंद भी होती है। कई घरों में मूंगफली का तेल खाने के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि, मूंगफली में बादाम के बराबर ही ताकत होती है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि, अश्वगंधा हमारे लिए किसी वरदान से कम नही होता, लेकिन इसकी बढ़ी हुई कीमत के कारण आमतौर पर लोग इसका सेवन नहीं कर पाते। लेकिन भारत का मेवा मानी जाने वाली मूंगफली को खाने का सही तरीका मालूम हो जाए, तो ये अश्वगंधा से ज्यादा लाभकारी होती है।

benifits of moongfali

भुनी हुई मूंगफली के लाभ

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह बात सच है कि, भुनी हुई मूंगफली अश्वगंधा से ज्यादा फायदेमंद होती है। तो आइये जानते हैं भुनी हुई मूंगफली खाने का तरीका और इससे मिलने वालों के फायदों के बारे में…।

इन समस्याओं के लिए रामबाण है मूंगफली

benifits of moongfali

-कमजोरी दूर भगाए

कुछ लोग जन्म से ही कमज़ोर होते हैं, ऐसे लोग कई तरह के महंगे महंगे इलाज कराते हैं, लेकिन सेहत बनाने वाली हर दवा से नुकसान ना हो, ये भी संभव नही है। ऐसे व्यक्ति अगर रोज़ाना भुनी हुई मूंगफली का सेवन करता है, तो वो कुछ ही दिनो में कमज़ोरी दूर करके नियमित वज़न बढ़ा सकते हैं। बता दें कि, भुनी हुई मूंगफली में प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट और फैट होता है, जो व्यक्ति के वजन बढ़ाने में काफी कारगर होता है।

-पाचन तंत्र मज़बूत करे

जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर होता है, उन्हें मूंगफली का सेवन करना चाहिए। ये पाचन तंत्र मज़बूत करने में बेहद कारगर होता है। ऐसे लोगों के लिए मूंगफली किसी वरदान से कम नही होती, क्योंकि भुनी हुई मूंगफली मे फाइबर होते है, जो कि हमारे पाचन तंत्र को मज़बूत करते हैं।

-स्टेमिना बढ़ाए

अगर आपका स्टेमिना कमजोर जिसके कारण प थोड़ा सा काम करने पर ही थकान मेहसूस करने लगते हैं, तो आपके लिए भुनी हुई मूंगफली रामबाण के समान है। क्योंकि, भुनी मूंगफली मे बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो व्यक्ति की विल पावर तेज़ी से बढ़ाता है। जिम करने वाले लड़के और लड़कियों के लिए ये बहुत ही लाभकारी साबित होगा।

Hindi News / Bhopal / अश्वगंधा से दस गुना ताकतवर होती है मूंगफली, बस इसे खाने का तरीका जान लें

ट्रेंडिंग वीडियो