scriptजंगल से निकला रहस्य, वैज्ञानिकों में मचा हड़कंप, डायनासोर के अंडे या पत्थर ? | archaeologists found mysterious objects in sendhwa may dinosaur eggs | Patrika News
भोपाल

जंगल से निकला रहस्य, वैज्ञानिकों में मचा हड़कंप, डायनासोर के अंडे या पत्थर ?

बड़वानी जिले के सेंधवा में पुरातत्वविदों को मिली 10 रहस्यमयी वस्तुएं…डायनासोर के अंडे होने की संभावना…

भोपालFeb 10, 2022 / 10:28 pm

Shailendra Sharma

sendhwa_2.jpg

,,

भोपाल. मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के जंगलों में पुरातत्वविदों को रहस्यमयी चीजें मिली हैं। जिनके डायनासोर के अंडे होने की संभावना है हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। जंगल में सर्चिंग कर रही पुरातत्वविदों और वन विभाग के अधिकारियों को यहां 10 ऐसेी चीजें मिली हैं जो अंडाकार हैं और उनके ऊपर एक पर्त सी चढ़ी नजर आ रही है। इनमें से तीन को जांच के लिए इंदौर लाया गया है।

 

डायनासोर के अंडे या पत्थर ?
जानकारी के मुताबिक जंगल में पुरातत्वविद और वन अधिकारियों की एक टीम 30 जनवरी से सेंधवा के जंगलों में जमीनी सर्वेक्षण कर रही थी इसी सर्वेक्षण के दौरान जंगल में अंडे के आकार की ये 10 वस्तुएं मिली हैं। इनमें से सबसे बड़े का वजन लगभग 40 किलोग्राम है जबकि कुछ 25-25 किलो ग्राम के हैं। ये देखने में बिलकुल अंडे की तरह हैं जिनपर ऊपर एक परत सी भी नजर आ रही है। इनमें से तीन अंडों को इंदौर लाया गया जहां इनकी जांच की जा रही है कि क्या ये डायनासोर के अंडे हैं या फिर पत्थर ?

यह भी पढ़ें

दुल्हन के हाथों में लग रही थी मेहंदी और उधर दूल्हे ने दुनिया को कहा अलविदा

sendhwa.jpg

लाखों साल पुराने होने का अनुमान
ये अंडे डायनासोर के हैं या नहीं इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ये लाखों साल पुराने हैं और इनके 145-66 मिलियन वर्ष पहले के होने की बात कही जा रही है। कुछ भू वैज्ञानिक इसे लाखों साल पुरानी बेसाल्टिक चट्टाने भी कह रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस का पहला केस, महिला के जबड़े की हुई सर्जरी

 

बता दें कि साल 2007 में मध्यप्रदेश के धार में सॉरोपॉड डायनासोर के 25 घोंसले, बड़ी संख्या में जीवाश्म अंडे के साथ खोजे गए थे।

 

देखें वीडियो- हिजाब विवाद के बीच मुस्लिम युवतियों ने चलाई बाइक

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87s38e

Hindi News / Bhopal / जंगल से निकला रहस्य, वैज्ञानिकों में मचा हड़कंप, डायनासोर के अंडे या पत्थर ?

ट्रेंडिंग वीडियो