scriptश्रीजी मंदिर लखेरापुरा में गोवर्धन पूजा के साथ हुआ अन्नकूट उत्सव का आयोजन | annakut utsav in shri ji mandir | Patrika News
भोपाल

श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में गोवर्धन पूजा के साथ हुआ अन्नकूट उत्सव का आयोजन

– मुखिया श्रीकांत शर्मा ने दूध, दही, इत्र, रोली एवं हल्दी से की पूजा

भोपालNov 05, 2021 / 10:56 pm

praveen malviya

श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में गोवर्धन पूजा के साथ हुआ अन्नकूट उत्सव का आयोजन

श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में गोवर्धन पूजा के साथ हुआ अन्नकूट उत्सव का आयोजन

भोपाल. लखेरापुरा स्थित श्रीजी के मंदिर में शुक्रवार को प्रभु नाथ जी, राजभोग के बाद गोवर्धन पूजन करने आंगन में पधारे इसमें गोबर का गोवर्धन बनाया गया। मुखिया श्रीकांत शर्मा ने दूध, दही, इत्र, रोली एवं हल्दी से पूजा की और कुंडवारे का भोग लगाया फिर गौ माता की पूजा की हर परिक्रमा की उसके बाद प्रभु चांदी की पालकी में विराजमान होकर वापस निज मंदिर में पधारे आज प्रभु को विशेष तौर पर गोकर्ण गाय के जैसे कपड़े के कान सिर पर पहनाए जिससे प्रभु गौमाता को रिझाते है फिर प्रभु को अन्नकूट का भोग लगाएं अन्नकूट मतलब अन्न का पर्वत ऐसा माना जाता है कि जब श्री कृष्ण ने गोवर्धन की पूजन की थी तो ब्रजवासी अपने घर से अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाकर प्रभु को भोग लगाया था इसीलिए आज अन्नकूट हुआ। विशेष बात यह है कि प्रभु के भोग के लिए सामग्री मुखिया परिवार के सदस्य बनाते हैं और बाहर से कोई हलवाई को नहीं बुलाया जाता है क्योंकि प्रभु श्रीनाथ जी भोग में स्वच्छता शुद्धता एवं पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है, फिर आरती के बाद वैष्णव जन में प्रसाद वितरण किया गया। छह नवम्बर 2021कल पुष्टिमार्ग में दीपोत्सव का समापन है जिसमें यम द्वितीय पर बहन सुभद्रा के भाव से प्रभु का तिलक किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में गोवर्धन पूजा के साथ हुआ अन्नकूट उत्सव का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो