scriptAmit shah: अमित शाह 9.35 घंटे रहेंगे भोपाल में, कश्मीरी पंडित करेंगे स्वागत | Amit shah: shah in bhopal, shah in mp | Patrika News
भोपाल

Amit shah: अमित शाह 9.35 घंटे रहेंगे भोपाल में, कश्मीरी पंडित करेंगे स्वागत

-वन समितियों के सम्मेलन में करेंगे शिरकत- प्रदेश भाजपा कार्यालय में महामंथन

भोपालApr 21, 2022 / 10:26 pm

Pushpam Kumar

Amit shah: अमित शाह 9.35 घंटे रहेंगे भोपाल में, कश्मीरी पंडित करेंगे स्वागत

Amit shah: अमित शाह 9.35 घंटे रहेंगे भोपाल में, कश्मीरी पंडित करेंगे स्वागत

भोपाल. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अप्रेल को भोपाल आएंगे। वे यहां 9.35 घंटे रहेंगे। इस दौरान कश्मीरी पंडित उनका स्वागत करेंगे। शाह सुबह 10.35 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत के बाद रात 8.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक घंटे से ज्यादा समय बिताएंगे। इस दौरान पार्टी नेताओं व मंत्रियों से अनौपचारिक चर्चा होगी। उनके स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है। सड़क मार्ग से जब वे प्रदेश भाजपा कार्यालय आने-जाने के लिए गुजरेंगे तो उनका भव्य स्वागत होगा।
कश्मीरी पंडितों के जरिए अगवानी
द कश्मीर फाइल्स के बाद कश्मीरी पंडित चर्चाओं में हैं। ऐसे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कश्मीरी पंडितों के जरिए शाह का स्वागत व अगवानी करने की तैयारी की है। कश्मीरी पंडित समाज भोपाल के अध्यक्ष कंवल पंडिता ने कहा, वे जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने पर आभार व्यक्त करेंगे।
शाह के दौरे के लिए जुटेंगे दिग्गज
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के लिए दिग्गज नेता भोपाल आएंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल मुरूगन, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव व सहप्रभारी पंकजा मुंडे सहित अन्य नेता शामिल हैं। ये नेतागण दोपहर में प्रदेश भाजपा कार्यालय में शाह की बैठक में भी शामिल होंगे।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
– 10.30 बजे सुबह भोपाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे, यहां स्वागत-सत्कार।
– 11.10 बजे सीएपीटी में पौधारोपण व पुलिस विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम।
– 1.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे, सीएम के साथ भोजन।
– 2.15 बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान।
– 2.35 बजे जंबूरी मैदान में वन समितियों के सम्मेलन में पहुंचेंगे।
– 4.27 बजे जंबूरी से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर लाल परेड ग्राउंड।
– 4.35 बजे के बाद भाजपा कार्यालय के लिए रवाना होंगे।
– 5.05 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक व माल्र्यापण।
– 6.15 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
– 6.35 बजे हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे।
– 8.05 बजे स्टेट हैंगर से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना।

Hindi News / Bhopal / Amit shah: अमित शाह 9.35 घंटे रहेंगे भोपाल में, कश्मीरी पंडित करेंगे स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो