scriptशिवराज और कमलनाथ में जुबानी जंग हुई तेज, सूबे का सियासी पारा बढ़ा | allegations and counter-allegations in Kamal Nath and Shivraj | Patrika News
भोपाल

शिवराज और कमलनाथ में जुबानी जंग हुई तेज, सूबे का सियासी पारा बढ़ा

– कमलनाथ शिवराज में आरोप प्रत्यारोप का दौर

भोपालApr 07, 2023 / 02:09 pm

दीपेश तिवारी

shiv_and_nath.png

,,

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस व भाजपा के मध्य आरोप प्रत्यारोप का दौर अचानक बढ़ गया है। वहीं इसी दौरान शिवराज और कमलनाथ के मध्य जुबानी जंग भी तेज हो गई है।

इसी सब के बीच शुक्रवार को कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि- शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।

मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है। मैं तो पिछले 44 साल से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करता रहूंगा।

लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है। ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1644230745320194049?ref_src=twsrc%5Etfw

लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। शिवराज जी मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा। लेकिन आपने अपने 18 साल के कुशासन में मध्यप्रदेश की शांति भंग कर दी है। जब आप सुबह मीडिया से मुखातिब होकर मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी आप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

आपने नौजवानों से रोजगार छीन लिया है, किसानों से उपज का सही मूल्य छीन लिया है, बहनों से उनकी सुरक्षा छीन ली है, अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासियों से सामाजिक न्याय छीन लिया है, पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस का दिया आरक्षण छीन लिया है, सामान्य वर्ग से विकास की संभावनाएं छीन ली हैं। आपने हर वर्ग के जीवन से सुख शांति का हरण कर लिया है। आपने 18 साल में पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है। इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1644239285682581505?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ पर सीएम शिवराज सिंह ने भी बड़ा आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि क्या आप मध्यप्रदेश को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं। आप कुछ भी कर लें हम एमपी को दंगे की आग में झोंकने नहीं देंगे। कमलनाथ बताएं मध्यप्रदेश में कहां दंगे हुए है। बता दूं कि कमलनाथ ने 2 दिन पहले बयान दिया था। देश और प्रदेश दंगे की आग में झुलस रहे है।
वहीं सीएम शिवराज की ओर से आए एक ट्वीट में लिखा गया कि- मध्य प्रदेश अमृत कुंभ है, लेकिन कांग्रेस विषकुंभ बन गई है।
https://youtu.be/m62gZ8liG_4

Hindi News / Bhopal / शिवराज और कमलनाथ में जुबानी जंग हुई तेज, सूबे का सियासी पारा बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो