भोपाल

बिट्टा बोले- एनकाउंटर सही, दिग्विजय आतंकियों के ठेकेदार

ऑल इंडिया एंटी टेरिरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनिंदर सिंह बिट्टा गुरुवार सुबह भोपाल पहुंचे। बिट्टा ने कहा कि एनकाउंटर पर राजनीति नहीं करना चाहिए।

भोपालNov 03, 2016 / 02:35 pm

Manish Gite

ms bitta


भोपाल। ऑल इंडिया एंटी टेरिरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनिंदर सिंह बिट्टा ने भोपाल जेल से भागे सिमी आतंकवादियों के एनकाउंटर को सही बताया है। उन्होंने इस पर राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को आतंकवादियों का ठेकेदार बताया है।

बिट्टा राजधानी की पलाश होटल में गुरुवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। वे जेल से भाग रहे SIMI आतंकवादियों को रोकते समय शहीद हुए रमाशंकर यादव के परिजनों से मिलने सुबह की फ्लाइट से भोपाल आए थे।

बिट्टा ने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं, उससे साफ हो गया है कि उन्हें देश से ज्यादा आतंकवादियों की चिंता है। बिट्टा ने यह भी याद दिलाया कि पहले भी दिग्विजय कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामाजी’ कहकर संबोधित कर चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / बिट्टा बोले- एनकाउंटर सही, दिग्विजय आतंकियों के ठेकेदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.