प्रदेश में बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों के लिए सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को समत्व भवन में बैठक ली और सभी जिलों के कलेक्टरों से ताजा हालात की जानकारी ली। अति वर्षा और बाढ़ से उत्पन्न हालातों को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने प्रदेशभर के सरकारी अमले के अवकाशों पर रोक लगाने को कहा। सीएम ने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद कर्मचारी अधिकारी अवकाश ले सकेंगे।
इससे पहले प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में अति वर्षा के कारण स्कूलों के अवकाश घोषित किए जा चुके थे। गुरुवार को भिंड, ग्वालियर, भोपाल, दमोह सहित कई जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं। कई जिलों में आंगनवाड़ी भी बंद हैं। जिलों के कलेक्टर के निर्देश के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवकाश के संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए गए।
आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका तथा स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षक अपने-अपने कार्यालयों पर उपस्थित होकर कर्तव्य निभा रहे हैं।