scriptATM से पैसे निकालने से पहले हो जाएं सावधान, वरना हो जाएंगे कोरोना वायरस के शिकार | Alert before use ATM otherwise coronavirus may happen | Patrika News
भोपाल

ATM से पैसे निकालने से पहले हो जाएं सावधान, वरना हो जाएंगे कोरोना वायरस के शिकार

ATM का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रख लें ध्यान, वरना घर ले आएंगे कोरोना वायरस

भोपालMay 17, 2020 / 04:47 pm

Faiz

news

ATM से पैसे निकालने से पहले हो जाएं सावधान, वरना हो जाएंगे कोरोना वायरस के शिकार

भोपाल/ देसभर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है। लॉकडाउन किये जाने के बावजूद हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि, कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही फैलता है या उस चीज से फैलता है, जो पहले किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई हो। हालांकि, सरकार से लेकर समाज, हर कोई जागरुक करने के लिए अभियान चला रहा है। हालांकि, कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनसे संक्रमण फैलने का बहुत खतरा तो है ही, लेकिन इसपर सरकार का कोई विशेष ध्यान नहीं दिख रहा। जैसे एटीएम मशीन।

 

पढ़ें ये खास खबर- Lockdown 4.0 : मध्य प्रदेश के इन इलाकों में मिलेगी छूट और यहां बरती जाएगी सख्ती


ATM मसीनों पर कोई व्यवस्था नहीं

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में लगभग सभी बैंकों की ATM मशीनों पर संक्रमण से रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जैसे न ही यहां लोगों के इस्तेमाल के लिए सैनिटाइजर रखा गया है, न ही मशीन को सैनिटाइज करने की व्यवस्था और कई मशीनों से तो गार्ड भी गायब है, जो इस तेजी से फैलते संक्रमण के वक्त में मशीन की निगरानी और देखरेख के साथ साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा सके। ऐसे में जरा सोचिये कि, अगर एटीएम मशीन का इस्तेमाल कोई संक्रमित व्यक्ति कर ले तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा की नहीं?ऐसे हालात में हमारी अपनी समझदारी और एहतियात ही हमें कोरोना के खतरे से बचा सकता है, आइये जानें उनके बारे में…।

Hindi News / Bhopal / ATM से पैसे निकालने से पहले हो जाएं सावधान, वरना हो जाएंगे कोरोना वायरस के शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो