scriptपेट्रोल पंप पर चल रहा मिलावट का खेल ! टंकी भरवाने से पहले पढ़ें पूरा मामला | adulteration game going on petrol pump nkow matter before filling tank | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल पंप पर चल रहा मिलावट का खेल ! टंकी भरवाने से पहले पढ़ें पूरा मामला

पेट्रोल पंप पर मिलावट की जानकारी सामने आने पर इंदौर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए। नापतोल विभाग ने टेस्ट के लिए सैंपल भी भेज दिया है। गड़बड़ी मिलने पर सील किया जाएगा पंप।

भोपालJun 14, 2023 / 08:00 pm

Faiz

News

पेट्रोल पंप पर चल रहा मिलावट का खेल ! टंकी भरवाने से पहले पढ़ें पूरा मामला

एक तरफ वैसे ही मध्य प्रदेश के नागरिक देशभर में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वेट चुकाकर महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदकर अपनी दिनचर्या चला रहा है। वहीं, दूसरी तरफ जनता को मिल रहे महंगे पेट्रोल-डीजल पर मिलावट का खेल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिलावटी ईंधन से सीधा नुकसान वाहन के इंजन पर होता है, जिसका भार वाहन मालिक को भुगतना पड़ता है। पेट्रोल-डीजल में मिलावट से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया है सूबे के आर्थिक नगर इंदौर से। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना इलाके में स्थित मधु मिलन पर भारत पेट्रोलियम के लक्ष्मी फ्यूल सर्विसेस पेट्रोल पंप पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है।

 

छापे के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। बता दें कि, इंदौर कलेक्टर को मिली शिकायत के बाद एसडीएम और नाडोल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। फिलहाल, जिला प्रशासन की टीम ने पेट्रोल पंप सैंपल ले लिये हैं। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद गड़बड़ी मिलने पर पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं मनोज मुंतशिर की मुश्किलें, मिला लीगल नोटिस


…तो सील होगा पेट्रोल पंप

News

दरअसल इंदौर के मधुमिलन चौराहे स्थित भारत पेट्रोलियम के लक्ष्मी फ्यूल सर्विस से पेट्रोल पंप की एक गोपनीय शिकायत इंदौर कलेक्टर को मिली थी। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम विनोद राठौर को जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद राठौड़ ने नापतोल की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पेट्रोल के सैंपल इकट्ठे किये। मामले को लेकर एसडीएम विनोद राठौड़ का कहना है कि, फिलहाल सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। अगर पेट्रोल डीजल में मिलावट की पुष्टि होती है तो पंप के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


पंप संचालक बोले- हमें यकीन है क्लीन चिट मिलेगी

News

वहीं, दूसरी तरफ कारर्वाई को लेकर पेट्रोल पंप के संचालक का कहना है कि, किसी अज्ञात शख्स की ओर से तेल में मिलावट ती शिकायत की है। विभाग की टीम पेट्रोल के सैंपल ले लिए हैं। हालांकि, पंप संचालक ने सफाई देते हुए कहा है कि, हम ईंधन में किसी भी तरह की मिलावट नहीं करते और हमें यकीन है कि, जांच रिपोर्ट के आधार पर हमें क्लीन चिट मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : फायरिंग में सरपंच प्रतिनिधि और उसके भाई की मौत, पांच गंभीर


अगर मिलावट की पुष्टि हुई तो…

फिलहाल, गौर करने वाली बात तो ये है कि, पंप से लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट क्या आती है ? हालांकि, रिपोर्ट में किसी भी तरह की मिलावट की पुष्टि होती है तो इसे जनता के साथ धोखाधड़ी माना जाएगा और कलेक्टर के निर्देशानुसार पंप संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ साथ पंप सील करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / पेट्रोल पंप पर चल रहा मिलावट का खेल ! टंकी भरवाने से पहले पढ़ें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो