छापे के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। बता दें कि, इंदौर कलेक्टर को मिली शिकायत के बाद एसडीएम और नाडोल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। फिलहाल, जिला प्रशासन की टीम ने पेट्रोल पंप सैंपल ले लिये हैं। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद गड़बड़ी मिलने पर पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं मनोज मुंतशिर की मुश्किलें, मिला लीगल नोटिस
…तो सील होगा पेट्रोल पंप
दरअसल इंदौर के मधुमिलन चौराहे स्थित भारत पेट्रोलियम के लक्ष्मी फ्यूल सर्विस से पेट्रोल पंप की एक गोपनीय शिकायत इंदौर कलेक्टर को मिली थी। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम विनोद राठौर को जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद राठौड़ ने नापतोल की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पेट्रोल के सैंपल इकट्ठे किये। मामले को लेकर एसडीएम विनोद राठौड़ का कहना है कि, फिलहाल सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। अगर पेट्रोल डीजल में मिलावट की पुष्टि होती है तो पंप के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पंप संचालक बोले- हमें यकीन है क्लीन चिट मिलेगी
वहीं, दूसरी तरफ कारर्वाई को लेकर पेट्रोल पंप के संचालक का कहना है कि, किसी अज्ञात शख्स की ओर से तेल में मिलावट ती शिकायत की है। विभाग की टीम पेट्रोल के सैंपल ले लिए हैं। हालांकि, पंप संचालक ने सफाई देते हुए कहा है कि, हम ईंधन में किसी भी तरह की मिलावट नहीं करते और हमें यकीन है कि, जांच रिपोर्ट के आधार पर हमें क्लीन चिट मिलेगी।
यह भी पढ़ें- जमीन विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : फायरिंग में सरपंच प्रतिनिधि और उसके भाई की मौत, पांच गंभीर
अगर मिलावट की पुष्टि हुई तो…
फिलहाल, गौर करने वाली बात तो ये है कि, पंप से लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट क्या आती है ? हालांकि, रिपोर्ट में किसी भी तरह की मिलावट की पुष्टि होती है तो इसे जनता के साथ धोखाधड़ी माना जाएगा और कलेक्टर के निर्देशानुसार पंप संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ साथ पंप सील करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।