IAS पत्नी के खिलाफ FIR
टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी एमपी कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में नितीश भारद्वाज ने बताया है कि स्मिता भारद्वाज उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं और इतना ही नहीं अपनी जुड़वा बेटियों से भी पत्नी उन्हें मिलने नहीं देती है। नितीश भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को जांच का जिम्मा सौंपा है।
महाभारत में श्रीकृष्ण बने थे नीतीश भारद्वाज
बता दें कि फेमस टीवी सीरियल महाभारत में अभिनेता नीतीश कुमार ने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था। श्रीकृष्ण के उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था और आज भी उन्हें श्रीकृष्ण के किरदार के लिए लोग याद करते हैं। नीतीश भारद्वाज ने मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अफसर स्मिता गेट से 14 मार्च 2009 को दूसरी शादी की थी। दोनों का ही पहली शादी में तलाक हो चुका था बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेेंड्स के जरिए हुई थी और फिर उन्होंने शादी कर ली थी। दोनों की जुड़वां बेटियां भी हैं।
देखें वीडियो- परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, दूल्हे राजा करते रहे इंतजार