राजीव प्रताप रूडी ने भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में कहा कि पीएम मोदी ने आज पार्टी के सभी सदस्यों को स्पष्ट संदेश दिया कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है चाहे वह कोई भी हो। पीएम मोदी ने ऐसे लोगों का समर्थन और स्वागत करने वालों पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
विजय शाह ने कहा- अपराध ऐसा नहीं की क्षमा ना किया जाए
पीएम मोदी की नाराजगी के बाद पूर्व मंत्री और हरसूद से भाजपा विधायक विजय शाह ने कहा है कि नए विधायकों को संयम रखना चाहिए मुझे नहीं लगता की उनका अपराध कोई बहुत बड़ा है और उसे क्षमा ना किया जा सके।
आकाश विजयवर्गीय के मुद्दे पर भाजपा के कई नेता सामने आए थे। खुद कैलाश विजयवर्गीय ने बेटे का समर्थन करते हुए नगर निगम के अधिकारियों के नसीहत दी थी।
कैलाश विजयवर्गीय ने आकाश विजयवर्गीय और नगर निगम के अधिकारियों को कच्चा खिलाड़ी बताया था। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को हिदायत भी दी थी की नगर निगम के अधिकारी जनप्रतिनिधि की बातों को सुनें। उन्हें घमंडी नहीं होना चाहिए।
इंदौर 2 से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला आकाश विजयवर्गीय के साथ हर वक्त नजर आए थे। रमेश मेंदोला आकाश विजयवर्गीय को जेल छोड़ने गए थे और उसके साथ ही रिहाई के समय भी इंदौर जेल पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि निगम अधिकारी इस मामले में विधायक की बात को नहीं सुन रहे हैं।
मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा ने भी आकाश विजयवर्गीय का समर्थन करते हुए कहा था कि आकाश विजयवर्गीय का इरादा पवित्र था उनका तरीका गलत है। वहीं, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी आकाश विजयवर्गीय का समर्थन किया था।