scriptमजहबी समागम में देश-दुनिया से जुटेंगे 10 लाख लोग, पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रहेगी पाबंदी, पान-गुटका की दुकानें भी नहीं लग पाएंगी | Aalmi Tablighi Ijtima 2019 | Patrika News
भोपाल

मजहबी समागम में देश-दुनिया से जुटेंगे 10 लाख लोग, पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रहेगी पाबंदी, पान-गुटका की दुकानें भी नहीं लग पाएंगी

22 नवम्बर से शुरू होगा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, दुकानों का आवंटन 10 से
 

भोपालNov 07, 2019 / 12:59 am

प्रवीण सावरकर

Aalmi Tablighi Ijtima 2019

मजहबी समागम में देश-दुनिया से जुटेंगे 10 लाख लोग, पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रहेगी पाबंदी, पान-गुटका की दुकानें भी नहीं लग पाएंगी

भोपाल. आलमी तब्लीगी इज्तिमा के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी के ईंखेड़ी स्थित इज्तिमा स्थल पर करीब 250 एकड़ में पार्किंग के इंतजाम किए जा रहे हैं वहीं 80 एकड़ में पंडाल लगेगा। इस आयोजन में करीब 10 लाख लोगों के शिरकत की उम्मीद है। चार दिन का ये आयोजन 22 नवम्बर से शुरू होगा। यह आयोजन दुनिया के पांच बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक है।

इस वर्ष ये 72वां आयोजन होगा। आलमी तब्लीगी इजि़्तमा के दौरान खानपान और जरूरत की वस्तुओं के लिए दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया 10 नवम्बर से शुरू होगी। इसके लिए अर्जियां मस्जिद शकूर खां में जमा होंगी। इज्तिमा की इंतजामिया कमेटी के अतीक उल इस्लाम ने बताया कि ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमगाह पर लगने वाली दुकानों का आवंटन 10 से 12 नवम्बर तक होगा। इसके लिए आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन करना होगा। मस्जिद शकूर खां में सुबह 9 से 12 तक सम्पर्क किया जा सकता है। अतीक उल इस्लाम ने बताया कि इज्तिमागाह पर पान, गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू पाउच आदि की दुकान लगाने के लिए जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इज्तिमगाह पर पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि क्लीन इज्तिमा ग्रीन और प्रदूषण मुक्त इज्तिमा की धारणा के साथ ये मजहबी समागम होगा। उन्होंने मेहमान जमातों, शहरवासियों और दुकानदारों से इस परिकल्पना को पूरा करने में मदद करने की अपील की है।

लोगों के साथ कई विभाग भी जुटे हैं काम में
ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमगाह पर जरूरी इंतजामों को पूरा करने के लिए काम तेजी से किए जा रहे हैं। विभिन्न सरकारी एजेंसी नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, बिजली विभाग, दूरसंचार आदि यहां कामों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा शहर भर से बड़ी तादाद में वालेंटियर भी इज्तिमगाह पहुंच कर विभिन्न कामों को निपटाने में लगे हुए हैं। पूरे सप्ताह चलने वाली इस सेवा में रविवार और छुट्टी के दिन बड़ी तादाद होती है।

नॉनवेज कम, वेज के ज्यादा होंगे स्टॉल
इज्तिमागाह पर नो लॉस-नो प्रॉफिट आधार पर लगाए जाने वाले खानपान के स्टॉल में इस बार ज्यादा दुकानें शाकाहारी खाने की होंगी। जानकारी के मुताबिक खाने, नाश्ते आदि के लिए लगने वाले स्टॉल के संचालकों का मानना है कि मांसाहारी खाने के लिए उन्हें कई तरह की परेशानियां उठाना पड़ती हैं, इसके इंतजाम भी मुश्किल होने लगे हैं और बचे हुए खाने का निष्पादन भी परेशानी भरा होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लगने वाले स्टॉलों में ज्यादातर दाल-चावल या रोटी-सब्जी के स्टॉल होंगे।

पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
इज्तिमा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर इज्तिमा स्थल पर पुलिस प्रशासन निरीक्षण कर चुका है।

Hindi News / Bhopal / मजहबी समागम में देश-दुनिया से जुटेंगे 10 लाख लोग, पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रहेगी पाबंदी, पान-गुटका की दुकानें भी नहीं लग पाएंगी

ट्रेंडिंग वीडियो