पढ़ें ये खास खबर- International Workers’ Day 2021 : क्या आप जानते हैं- आखिर क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस? जानिए इतिहास
…इसलिये दिया गया है अतिरिक्त समय!
शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो, मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार के चलते सरकार की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में स्टाफ की अधिकतम संख्या 10 फीसदी तक कर दी है। ऐसे में टेस्ट और अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर रिजल्ट घोषित करने में समय लग रहा है। इस समस्या को देखते हुए ही लोक शिक्षण आयुक्त की ओर से रिजल्ट घोषित करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय सभी स्कूलों को दिया है।
जिले को मिला 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, दो दिनों तक शहर में ऑक्सीजन की हुई पूर्ति
[typography_font:14pt;” >पहली बार ऑनलाइन प्रदर्शित होंगे 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम
हालांकि, खास बात ये है कि, इस बार घोषित किये जाने वाले 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम पहली बार 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की तर्ज पर ऑनलाइन ही प्रदर्शित किये जाएंगे। शासन की ओर से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि, 16 अप्रैल तक सभी स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित करें और 5 मई तक विमर्श पोर्टल पर डालें। इसके साथ ही, 10वीं व 12वीं की परीक्षा को पहले मई में कराया जाना था, जिसे आगे बढ़ाते हुए जून में रीक्षा ली जानी सुनिश्चित की गई है।