scriptभोपाल फिर शर्मसार, ट्रैफिक के बीच सड़क पर युवक ने किया पेशाब | Bhopal again embarrassed, young man urinated on the road in the middle of traffic | Patrika News
भोपाल

भोपाल फिर शर्मसार, ट्रैफिक के बीच सड़क पर युवक ने किया पेशाब

एक व्यक्ति बीच सड़क पर पेशाब करता हुआ कैमरे में कैद हुआ है वो भी तब जब इस सड़क से लोगों के वाहन गुजर रहे थे

भोपालDec 20, 2024 / 10:08 am

Avantika Pandey

bhopal man urrinate on road
Viral Video News : भोपाल की सड़क पर एक बार फिर से बेहूदगी का मामला सामने आया है और इस बार तो हैरत की बात ये है कि इसमें एक पुलिस कर्मी शामिल है तो वहीं बेहूदगी करने वाला एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है। युवक ट्रैफिक के बीच सड़क पर पेशाब करता नजर आया।
ये भी पढें – यूनिक सिटी के रूप में विकसित होगा भोपाल, 20 दिन में बनेगी कार्य योजना

ये पूरा मामला कमलानगर थाना स्थित सहयाद्री रोड की बताई जा रही है, जहां एक व्यक्ति बीच सड़क पर पेशाब करता हुआ कैमरे में कैद हुआ है वो भी तब जब इस सड़क से लोगों के वाहन गुजर रहे थे, इस व्यक्ति का नाम पुष्पेंद्र शुक्ला उर्फ पप्पू डेेंजर नाम बताया जा रहा है। इस दौरान यहां से कई महिलाएं और युवतियां भी निकली लेकिन ये शख्स नहीं रुका।
ये भी पढें – खुशखबरी, एमपी से गोवा के लिए डायरेक्ट ट्रेन

पुलिस लेगी एक्शन

bhopal man urrinate on road
बेहूदगी के दौरान एसएएफ का एक जवान भी उसके साथ जो गाड़ी पर बैठा हुआ था। इस पुलिस जवान का नाम अज्जू बताया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया है कि ये वीडियो बुधवार रात का हैै। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने भी मामले में एक्शन की बात कही है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल फिर शर्मसार, ट्रैफिक के बीच सड़क पर युवक ने किया पेशाब

ट्रेंडिंग वीडियो