script84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से हुआ अंतिम संस्कार, गैस त्रासदी कांड जैसा डर | 84 bodies cremated with covid protocol | Patrika News
भोपाल

84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से हुआ अंतिम संस्कार, गैस त्रासदी कांड जैसा डर

भदभदा, सुभाषनगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ…..

भोपालApr 14, 2021 / 11:41 am

Astha Awasthi

01_shamshan.png

coronavirus

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना (coronavirus) से कोहराम मचा हुआ है। अस्पतालों से लेकर श्मशान घाटों में सिर्फ और सिर्फ चीखें सुनने को मिल रही हैं। हालात ये है कि लगातार कोरोना संक्रमण से मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। बात बीते दिन की करें तो भदभदा, सुभाषनगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा पर हालात ऐसे हैं कि जगह कम पड़ गई तो 30 नए चिता स्थल बनाना शुरू कर दिए हैं।

 

02_shamshan.png

कोरोना का कहर ऐसा कि पिछले पांच दिनों से रोज 50 से ज्यादा शव श्मशानों-कब्रिस्तानों में पहुंच रहे हैं लेकिन सरकारी आंकड़ों में इन 5 दिनों में सिर्फ 10 मौतें दर्ज हैं। आज जब शहर में 84 अंतिम संस्कार हुए तो सरकारी आंकड़ों में भोपाल में सिर्फ 4 मौतें लिखी गईं।

जानिए क्या हैं आकड़े

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों की तो प्रदेश में अब तक सामने आए सभी केसों में सबसे अधिक यानी 8 हजार 998 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। भोपाल में ही रिकॉर्ड 1456 नए केस सामने आए हैं, ग्वालियर में 576 और जबलपुर में 552 पॉजिटिव केस मिले हैं। उज्जैन में 317 और बड़वानी में 237 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 19 शहर ऐसे हैं, जहां 100 से 200 केस आए। मंगलवार देश शाम सामने आए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 40 मौतें दर्ज की गईं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80m1d0

Hindi News / Bhopal / 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से हुआ अंतिम संस्कार, गैस त्रासदी कांड जैसा डर

ट्रेंडिंग वीडियो