scriptकोचिंग जानेवाले युवा पी रहे खतरनाक केमिकल्स, हुक्का में 70 प्रतिशत ज्यादा निकोटिन | 70 percent more nicotine in hookah | Patrika News
भोपाल

कोचिंग जानेवाले युवा पी रहे खतरनाक केमिकल्स, हुक्का में 70 प्रतिशत ज्यादा निकोटिन

खास बात यह है कि एमपी नगर में भी कई हुक्का लाउंज में गड़बडिय़ां पाई गईं जोकि कोचिंग हब के रूप में जाना जाता है. यहां नाबालिगों को हुक्का परोसा गया जिसमें सिगरेट की तुलना में 70 प्रतिशत ज्यादा निकोटिन 70 percent more nicotine in hookah रहता है।

भोपालOct 10, 2022 / 10:10 am

deepak deewan

hookah_bar.png

एमपी नगर में भी कई हुक्का लाउंज

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद भोपाल पुलिस ने शहर में हुक्का लाउंज hookah lounge प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। हालांकि पुलिस अब जिन मामलों में प्रकरण दर्ज कर रही है उनमें भी कोई ठोस कानून नहीं होने की वजह से मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज हो रहे हैं जोकि जमानती अपराध की श्रेणी में आते हैं। खास बात यह है कि एमपी नगर में भी कई हुक्का लाउंज hookah lounge में गड़बडिय़ां पाई गईं जोकि कोचिंग हब के रूप में जाना जाता है. यहां नाबालिगों को हुक्का परोसा गया जिसमें सिगरेट की तुलना में 70 प्रतिशत ज्यादा निकोटिन 70 percent more nicotine in hookah रहता है। कोचिंग जानेवाले युवा खतरनाक केमिकल्स पी रहे हैं।

हुक्के से ये नुकसान
— ब्रॉन्कियल अस्थमा का हुक्का पीने वालों को सबसे ज्यादा खतरा होता है।
— इन्फेक्शन : कई लोग एक ही हुक्के को मुंह लगाते हैं। इन्फेक्शन हो सकता है।
— पेरियोडोंटल डिसीज ब्लड प्लाज्मा, लार,यूरिन में कॉन्टिनिन की मात्रा बढ़
जाती है।
— निकोटिन एडिक्शन सिगरेट-बीड़ी की तरह हुक्का भी लत बन जाता है।

70 प्रतिशत ज्यादा निकोटिन
हुक्का सेशन करीब 45 मिनट का होता है. इसमें पीनेवाले एक सिगरेट से 36 गुना ज्यादा टार और 70 प्रतिशत ज्यादा निकोटिन निगल जाते हैं। हुक्के के कुछ फ्लेवर में तंबाकू नहीं होता। केमिकल्स और फ्लेवर डालने की वजह से ये काफी खतरनाक होते हैं। इन्हें चारकोल से जलाया जाता है, जिससे फेफड़ों में कार्बन मोनोऑक्साइड जाती है और इससे कैंसर हो सकता है। साथ ही हुक्के में एक पॉट के पाइप से कई लोग हुक्का पीते हैं। इससे कोविड और स्वाइन फ्लू जैसे वायरस का भी खतरा बढ़ जाता है।

पकड़े गए तो सिर्फ 800 रुपए जुर्माना
हुक्का बार के लिए लाइसेंस का प्रावधान नहीं है। गुमाश्ता और नगर निगम से व्यावसायिक लाइसेंस लेकर इनकी आड़ में हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। सिगरेट व तंबाकू उत्पाद वितरण विनियम अधिनियम के तहत धारा 4, 21(2) एवं 24 के तहत कार्रवाई करती है। इस प्रावधान में हुक्का पीने-पिलाने वाले को महज 500 से 800 रुपए के जुर्माने पर छोड़ दिया जाता है। थाने से मुचलके पर जमानत मिल जाती है। सख्त कानून नहीं होने से संचालक वापस नशे का धंधा चालू कर देते हैं।

कोचिंग जानेवाले युवा शिकार बन रहे – एमपी नगर पुलिस ने कार्रवाई तो की लेकिन अभी भी कई जगहों पर युवा खुलेआम हुक्का पी रहे हैं। कोचिंग जानेवाले युवा इसके शिकार बन रहे हैं.ब्लैक एंड वाइट कैफे में नाबालिग किशोरों द्वारा हुक्का पीने के फोटो वायरल होने के बाद एमपी नगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी एमपी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लिक्विड बार में अनियमितताओं का मामला सामने आया था। एमपी नगर सबसे बड़ा कोचिंग हब है जोकि अब अवैध गतिविधियों का अड्डा बनते जा रहा है.

Hindi News / Bhopal / कोचिंग जानेवाले युवा पी रहे खतरनाक केमिकल्स, हुक्का में 70 प्रतिशत ज्यादा निकोटिन

ट्रेंडिंग वीडियो