रविवार सुबह टीटी नगर स्टेडियम में करीब 5 हजार से अधिक युवा रन भोपाल रन में शामिल हुए, इस दौरान रोशनपुरा से पॉलीटेक्निक चौराहा, रेतघाट, वीआईअपी रोड आदि पर भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई थी, युवा सबसे पहले म्युजिक की धुन पर थिरके, इसके बाद एक साथ दौड़ते हुए निकले तो लोग देखते रह गए।
पहली दौड़ करीब 10 किलोमीटर की हुई, जो टीटी नगर स्टेडियम से प्रारम्भ होकर रेस मेन गेट, कम्युनिटी हॉल पोस्ट ऑफिस, रंगमहल, पलाश होटल, बाणगंगा चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, किलोल पार्क तिराहा, रेतघाट से होते हुए कर्बला पंप हाउस पहुंचकर यू-टर्न लेकर रेतघाट, किलोल पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, थाना टीटी नगर होकर स्टेडियम पहुंची।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की यात्रा का एमपी में अंतिम दिन, आज शाम पहुंच जाएगी राजस्थान
इसके बाद दूसरी रेस करीब 5 किलोमीटर की हुई, जो सुबह 7 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर रेस मेन गेट, कम्युनिटी हॉल पोस्ट ऑफिस, रंगमहल, पलाश होटल, बाणगंगा चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, किलोल पार्क तिराहा पहुंचकर यू-टर्न लेकर किलोल पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, थाना टीटी नगर चौराहा होकर टीटी नगर स्टेडियम पहुंची, दोनों की रेस में युवा जोश से भरपूर नजर आए।