– दो माह के अंदर किचन शेड बनाने के निर्देश
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मध्यान्ह भोजन के लिए अपेक्स संस्था और स्कूलों को दो माह के अंदर किचन शेड बनाने के निर्देश दिए दिए गए हैं। स्कूलों में चार तरह के किचन शेड बनाए जा रहे हैं, जिनके निर्माण के लिए 60 हजार रुपए से लेकर डेढ़ करोड़ रुपए तक खर्च हो रहे हैं। विभाग ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे किचन शेड निर्माण की पंचायत स्तर पर समीक्षा करें, जहां भी इसके निर्माण में कठिनाई जा रही है वे खुद मौके पर जाकर उसे दूर करें। इसके अलावा जो किचन शेड किसी कारण से नहीं बन पा रहे हैं उसकी राशि वापस करें।
मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए रसोइया रखने और उससे जुड़े दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। इसमें यह तय होगा कि मध्यान्ह भोजन के लिए स्कूल अधिकतम कितने रसोइया रख सकेंगे।
– दिलीप कुमार, संचालक, मध्यान्ह भोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग