scriptसरकार ने फिर बढ़ाए अवकाश, अब लगातार 4 दिनों की छुट्टी घोषित, जारी किए आदेश | 4 days continuous government holiday on Diwali in MP | Patrika News
भोपाल

सरकार ने फिर बढ़ाए अवकाश, अब लगातार 4 दिनों की छुट्टी घोषित, जारी किए आदेश

4 days continuous government holiday लगातार 4 दिनों की सरकारी छुट्टी

भोपालOct 27, 2024 / 06:58 pm

deepak deewan

4 days continuous government holiday on Diwali in MP

4 days continuous government holiday on Diwali in MP

सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए ऐसे मौके कभी कभार ही आते हैं। सरकारी अमले को लगातार 4 दिनों की
छुट्टी की घोषणा की गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने अवकाशों के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इस दौरान प्रदेश के सभी ऑफिस बंद रहेंगे। लगातार 4 दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रहने की खबर फैलने के बाद महत्वपूर्ण काम निपटाने के लिए ऑफिसों में भीड़ बढ़ रही है।
मध्यप्रदेश में दिवाली जैसे महापर्व पर सरकारी अमले को लगातार 4 दिनों की छुट्टी मिल गई है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को दिवाली पर 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक की छुट्टी मिलेगी। कर्मचारियों-अधि​कारियों पर प्रदेश सरकार ऐसी मेहरबान हुई कि दीपोत्सव का जश्न मनाने का भरपूर मौका दे दिया।
मध्यप्रदेश में 31 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश घोषित किया गया था। 1 नवंबर को कर्मचारियों-अधि​कारियों को कार्यालय जाना था। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा के दिन 1 नवंबर को भी अवकाश की घोषणा कर दी गई। सीएम की इस घोषणा के बाद कर्मचारियों अधिकारियों को लगातार 4 दिन के अवकाश की सौगात मिल गई।
सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार दिवाली पर 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक लगातार 4 दिनों का अवकाश मिलेगा। इस दौरान सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी जबकि 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश रहेगा। 2 नवंबर को शनिवार की छुट्टी रहेगी और 3 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इस प्रकार लगातार 4 दिनों की छुट्टियां रहेंगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारी अधिकारी अपने परिवार के साथ दीपोत्सव मनाए। राज्य सरकार ने इसके लिए 28 अक्टूबर को ही वेतन देने की भी विशेष व्यवस्था की है।

Hindi News / Bhopal / सरकार ने फिर बढ़ाए अवकाश, अब लगातार 4 दिनों की छुट्टी घोषित, जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो