script3 दिन सरकारी छुट्टी लेकिन खुले रहेंगे कैश काउंटर, जमा होंगे बिजली बिल | 3 days government holiday but cash counters will remain open | Patrika News
भोपाल

3 दिन सरकारी छुट्टी लेकिन खुले रहेंगे कैश काउंटर, जमा होंगे बिजली बिल

कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं…..

भोपालNov 19, 2021 / 01:32 pm

Astha Awasthi

भोपाल। अगर आपने अभी तक बिजली का बिल जमा नहीं किया है तो आपके लिए राहत की खबर है। जी हां अब आप छुट्टी के दिन भी बिजली का बिल जमा कर पाएंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिल भुगतान केंद्र छुट्‌टी वाले दिन 19, 20 और 21 नवंबर को भी बिजली के बिल जमा हो सकेंगे।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इन तीन दिनों में भी बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता ऑनलाइन तरीके से भी भुगतान कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 19 नवंबर को गुरुनानक जयंती है। वहीं, 20 नवंबर को शनिवार और 21 नवंबर को रविवार होने से सरकारी छुट्‌टी है। बिजली कंपनी ने छुट्‌टी वाले दिन भी सभी बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है।

इन जगहों में जमा कर सकेंगे बिल

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण व उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय, दानिश नगर, मिसरोद और मंडीदीप में बिल भुगतान केंद्रों को छुट्‌टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खोलने का फैसला लिया गया है। उपभोक्ता राजधानी के जोनल ऑफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं भुगतान

छुट्टी के दिन उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए बिजली कंपनी के पोर्टल, उपाय एप, एमपी ऑनलाइन के सर्विस सेंटर, नेट बैंकिंग जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट समेत मोबाइल एप की मदद ली जा सकती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x85kg3s

Hindi News / Bhopal / 3 दिन सरकारी छुट्टी लेकिन खुले रहेंगे कैश काउंटर, जमा होंगे बिजली बिल

ट्रेंडिंग वीडियो