भोपाल

भ्रूणलिंग की जांच करने वाले की सूचना देने पर मिलेगा 2 लाख रुपए इनाम

स्वास्थ विभाग द्वारा इन सेंटरों में भ्रूणलिंग परीक्षण की जानकारी देने वालों को अब 2 लाख रुपए का इनाम देने का फैसला लिया गया है।

भोपालNov 06, 2021 / 07:16 pm

Faiz

भ्रूणलिंग की जांच करने वाले की सूचना देने पर मिलेगा 2 लाख रुपए इनाम

भोपाल. सरकार की तमाम कोशिशों और सख्तियों के बावजूद गर्भावस्‍था के दौरान चोरी छिपे भ्रूणलिंग की पहचान करने का काम लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में अब स्वास्थ विभाग द्वारा इन सेंटरों में भ्रूणलिंग परीक्षण की जानकारी देने वालों को अब 2 लाख रुपए का इनाम देने का फैसला लिया गया है।


दरअसल, विभाग की तमाम सख्तियों और कार्रवाइयों के बावजूद सेंटरों में ये गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए विभाग अपने मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने में जुटा हुआ है। इनाम के रूप में ये राशि देकर विभाग भ्रूण परीक्षण के मामलों में पूरी तरह अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 138 अल्ट्रा साउंड सेंटर्स पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत हैं। इनकी निगरानी के लिए जिला स्तर पर समितियां बनाई गई हैं। ऐसे में अगर कोई शख्स इन सेंटरों से भ्रूणलिंग परीक्षण होने की पुष्टि कराते हैं, तो उन्हें इनाम स्वरूप दो लाख रूपए दिये जाएंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- आयुष्मान कार्ड धारक ध्यान दें : सीने में दर्द हो तो निजी अस्पताल में इलाज से पहले करना होगा ये काम


पहली किस्त में मिलेंगे 1.25 लाख

सूचना का सत्यापन करने के बादख सोनोग्राफी सेंटर की जांच कर पंचनामा बनाने, जप्ती और सेंटर का पंजीयन निरस्त करने के बाद न्यायालयीन कार्रवाई शुरू होने पर इनाम की पहली किस्त 1.25 लाख रुपए के रूप में दी जाएगी। इसमें 50 हजार मुखबिर को , 25 हजार रूपए पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी को और 50 हजार रूपए अभियोजन अधिकारी को दिए जाएंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- दीपावली के अगले दिन यहां शुरू होता है ‘मौत का खेल’, लोगों के ऊपर से दौड़ती हैं गाय


दूसरी किस्त में मिलेंगे 75 हजार रुपए

न्यायालय में आरोप सिद्ध होने पर मुखबिर को इनाम की राशि के और 30 हजार, पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी को 15 हजार और अभियोजन अधिकारी को 30 हजार रुपए दिए जाएंगे।

 

कोटक महिंद्रा बैंक में लगी आग – देखें Video

Hindi News / Bhopal / भ्रूणलिंग की जांच करने वाले की सूचना देने पर मिलेगा 2 लाख रुपए इनाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.