scriptलाड़ली बहनों को 10 तारीख से पहले मिली हैं ये किस्तें | 18th installment of Ladli Behna Yojana will be available on Dhanteras | Patrika News
भोपाल

लाड़ली बहनों को 10 तारीख से पहले मिली हैं ये किस्तें

Ladli Behna Yojana : धनतेरस अक्टूबर के महीने में ही मनाया जाएगा और इसी महीने योजना की 17वीं किस्त लाड़ली बहनों के खाते में पहले ही जमा की जा चुकी है। तो ऐसे में सवाल लाजमी है कि क्या इस बार 18वीं किस्त के रूप में सरकार लाड़ली बहनों को त्योहार का तोहफा देगी?

भोपालOct 29, 2024 / 02:01 pm

Avantika Pandey

ladali behna
Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि, देशभर की सबसे लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। हर महीने मिलने वाली लाड़ली बहना योजना की किस्त महिलाओं के चेहरे पर मुस्कराहट ले आती है। तो वहीं त्योहारों के समय ये मुस्कराहट खुशियों को डबल कर देती है। दरअसल लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि पिछले कुछ महिनों से हर माह 10 तारीख से पहले ही महिलाओं के खातें में आ जाती है। और डबल खुशियों की सौगात इसलिए लाती है कि सीएम त्योहार पर इन लाड़ली बहनों के खातों में किस्त की राशि के साथ ही 250 रुपए कि राशि अलग से ट्रांसफर करते हैं। यानी सिंगल क्लिक पर इन्हें 1250 नहीं बल्कि 1500 रुपए मिल जाते हैं।
लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। ऐसा इसलिए क्योंकि धनतेरस अक्टूबर के महीने में ही मनाया जाएगा और इसी महीने योजना की 17वीं किस्त लाड़ली बहनों के खाते में पहले ही जमा की जा चुकी है। तो ऐसे में सवाल लाजमी है कि क्या इस बार 18वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 18th installment) के रूप में सरकार लाड़ली बहनों को त्योहार का तोहफा देगी?

कब आएगी 18वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 18th installment)

बता दें कि अक्टूबर में नवरात्रि के चलते मोहन सरकार ने 10 तारीख के बजाय 5 अक्टूबर को ही लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 17वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए ट्रांसफर किए थे। लेकिन इस बार धनतेरस और दीपावली अक्टूबर के महीने में ही मनाई जाएगी। इसके चलते लोगों को काफी कन्फ्यूजन है कि सरकार अक्टूबर में महिलाओं को दीपावली और धनतेरस का तोहफा देगी या नहीं?
सूत्रों की मानें तो त्योहारों के कारण सरकार 27 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 18th installment)महिलाओं के खातें में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

इन त्योहारों पर 10 से पहले मिले हैं पैसे

महाशिवरात्रि – 1 मार्च को मिली 10वीं किस्त
चैत्र नवरात्रि / गुड़ी पड़वा – 5 अप्रैल को मिली 11 वीं किस्त
लोकतंत्र का महापर्व – 4 मई को मिली 12वीं किस्त
शारदीय नवरात्रि – 5 अक्टूबर को मिली 17 वीं किस्त

10 तारीख से पहले मिली हैं ये किस्तें

ladali behna yojna
ये रिकॉर्ड देखने के बाद लाड़ली बहनों को एक बार फिर त्योहार के तोहफे का इंतजार है। उन्हें उम्मीद है कि मोहन सरकार जल्द ही उनके खातों में त्योहार का ये तोहफा इस बार भी जल्द ही ट्रांसफर करेंगे। वहीं उनका कहना है कि इस बार भी सीएम मोहन यादव उनके खातों में 1500 की राशि लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त के रूप में जमा करा सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / लाड़ली बहनों को 10 तारीख से पहले मिली हैं ये किस्तें

ट्रेंडिंग वीडियो