पुलिस जब छापामारी के लिए पहुंची तो ये सभी युवक – युवतियां क्लब की चाकाचौंध और डिस्कों के डैक पर जाम छलकाते मिले। जब थाना प्रभारी ने उनसे सवाल किया, तो युवक – युवतियों ने उनसे ही उल्टा बहस करनी शुरु कर दी। हालांकि, अब घटना स्थल पर शराब और लड़के-लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
जाम छलकाते मिले 100 युवक – युवतियां
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद प्रदेशभर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत भोपाल पुलिस भी शहर में बढ़ते नशे के कल्चर को रोकने के लिए एक्शन मोड में है। इसी के तहत सूचना मिलने पर शहर के चुना भट्टी इलाके में स्थित बॉटम क्लब पर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। यहां पुलिस को देर रात तक अवैध रूप से क्लब चलता हुआ मिला। छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि, क्लब में देर रात बर्थडे पार्टी चल रही थी। यहां से पुलिस ने करीब 100 युवक – युवतियों को नशे की हालत पकड़ा, जो यहां डिस्को तेक पर शराब के जाम छलका रहे थे।
यह भी पढ़ें- अजब गजब : जब मुर्गे की बांग पर खुली डॉक्टर की नींद तो शिकायत करने पहुंच गए थाने
थाना प्रभारी से बहस करने लगी युवती
बागसेवनिया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ जैसे ही क्वब में छापामारी करने पहुंचे तो निहारिका जैन नामक युवती अपनी गलती मानने के बजाय उलटा पुलिस से ही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बहस करने लगी। इसके बाद अन्य नशे में धुत युवक – युवतियों ने भी पुलिस से बहस करनी शुरु कर दी। फिलहाल, ये कार्रवाई एसीपी मिसरोद और बागसेवनिया थाना प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। वहीं, पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।