scriptविश्व बैकअप दिवस: डेटा चोरी और साइबर हमलों से बचने के लिए बैकअप जरूरी | 10 trillion photos will be stored in the year 2023 | Patrika News
भोपाल

विश्व बैकअप दिवस: डेटा चोरी और साइबर हमलों से बचने के लिए बैकअप जरूरी

– साल 2023 में 10 ट्रिलियन फोटो की जाएंगी स्टोर- इंटरनेट एक्सपर्ट से समझिए कैसे रखें डेटा सुरक्षित

भोपालMar 30, 2023 / 08:06 pm

दीपेश तिवारी

world_backup_day_2023.png

भोपाल। आज के दौर में इंटरनेट और डिजिटल तकनीक ने हमारी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला दिया है। आज कल हमारी सभी जानकारी, फोटोग्राफ, वीडियो, दस्तावेज आदि इंटरनेट पर रखी जाती है, इसीलिए हर किसी की जान फोन और कंप्यूटर में ही अटकी होती है।

इसी डेटा को सुरक्षित करने के लिए वल्र्ड बैकअप डे मनाया जाता है, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि लोग एक छोटी सी लापरवाही की वजह से अपना महत्वपूर्ण डाटा पलभर में गंवा देते हैं।

लिहाजा कैसे आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं, इसको लेकर पत्रिका की टीम ने इंटरनेट एक्सपर्ट जसकरन सिंह मनोचा से बात की। मनोचा ने बताया कि कैसे आप अपनी सामग्री को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं। कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म भी हैं, जहां आप मुफ्त में बैकअप बना सकते हैं।

गूगल ड्राइव – यह एक ऑनलाइन संग्रहण सेवा है, जिसमें आप अपनी फोटो, वीडियो और दस्तावेजों आदि को सहेज सकते हैं। आप गूगल ड्राइव का उपयोग अपनी जानकारी का बैकअप बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

ड्रॉपबॉक्स – यह एक अन्य ऑनलाइन संग्रहण सेवा है, जिसमें आप अपनी जानकारी को सहेज सकते हैं। आप ड्रॉपबॉक्स का उपयोग अपनी जानकारी का बैकअप बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

इज अप टू डू बैकअप फ्री – यह एक मुफ्त बैकअप सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग आप अपनी जानकारी का बैकअप बनाने के लिए कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर आपको अपनी जानकारी को बैकअप बनाने के लिए विभिन्न विकल्पों के साथ पेश करता है।

मैकरियम रिफ्लैक्ट फ्री- यह एक अन्य मुफ्त बैकअप सॉफ्टवेयर है, जो आपको अपनी जानकारी का बैकअप बनाने के लिए उपलब्ध है। यह सॉफ्टवेयर बैकअप और रिस्टोर करने के लिए विभिन्न विकल्प भी पेश करता है।

डूप्लीकेट – यह एक मुफ्त और खुला स्रोत बैकअप सॉफ्टवेयर है, जो आपको एक जगह से दूसरी जगह अपनी जानकारी की सुरक्षा के लिए बैकअप बनाने की सुविधा देता है। यह सॉफ्टवेयर आपको अपनी जानकारी को संग्रहित करने के लिए एफटीपी, एसएफटीपी, वेबडॉव और अन्य संसाधनों का उपयोग करने की भी सुविधा प्रदान करता है।

कोबिन बैकअप – यह एक और मुफ्त बैकअप सॉफ्टवेयर है, जो आपको अपनी जानकारी का बैकअप बनाने के लिए उपलब्ध है। यह सॉफ्टवेयर आपको समय-समय पर सेट किए गए अंतरालों पर आपकी जानकारी का बैकअप बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इस सॉफ्टवेयर के साथ, आप अपनी जानकारी को अन्य संसाधनों पर भी संग्रहित कर सकते हैं।

पैरागॉन बैकअप एंड रिकवरी फ्री- यह सॉफ्टवेयर आपको डिस्क-इमेज बैकअप, फाइल बैकअप और अन्य बैकअप का विकल्प देता है।

रिडू बैकअप एंड रिकवरी फ्री- बूटेबल सीडी या यूएसबी के माध्यम से भी आप आपकी जानकारी का बैकअप बना सकते हैं। इसका उपयोग सिस्टम क्रैश के बाद जानकारी को बहाल करने के लिए भी किया जा सकता है।

एफ बैकअप – यह आपको अपनी जानकारी को अन्य ड्राइव या एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव में संग्रहित करने की सुविधा प्रदान करता है। यह सॉफ्टवेयर आपको अपनी जानकारी को निर्दिष्ट समय या तारीख पर अपनी मर्जी के अनुसार बैकअप बनाने की सुविधा भी प्रदान करता है।

केंद्र सरकार ने दी है डिजीलॉक की सुविधा
डिजीलॉक- भारत सरकार का एक ऑनलाइन स्टोरेज सेवा, जो आपको अपने विभिन्न डॉक्यूमेंट्स को एक स्थान पर संग्रहित करने की सुविधा देता है। यह सेवा भारत सरकार द्वारा अभियान डिजीटल इंडिया के तहत शुरू की गई थी। इस सेवा के जरिए आप अपनी डिजिटल डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं और आसानी से उन्हें अपने मोबाइल या कंप्यूटर से एक स्थान से देख सकते हैं।

डिजीलॉकर के फायदे-
सुरक्षित संग्रहण- डिजीलॉकर आपकी सभी जानकारी को सुरक्षित रखता है। यह सेवा आपके डॉक्यूमेंट्स को आपके लिए सुरक्षित रखती है और आपके डॉक्यूमेंट्स को किसी भी तरह के हानि से बचाती है।
बैकअप- डिजीलॉकर आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आपके डॉक्यूमेंट्स का बैकअप भी बनाता है। इससे आप अपने डॉक्यूमेंट्स को कहीं भी देख सकते हैं।

आसानी से उपलब्धता- डिजीलॉकर का उपयोग करना बहुत आसान है। आप इस सेवा का उपयोग करके अपने डेटा को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं।

फैक्ट फाइल
– दुनिया में 21 प्रतिशत लोगों ने कभी डेटा का बैकअप ही नहीं बनाया
– हर मिनट में 113 फोन गायब या चोरी हो जाते हैं
– 29 प्रतिशत डेटालॉस के केस ऐसे आते हैं, जो गलती से हो जाते हैं
– जितने कप्यूटर हैं उसमें से 30 प्रतिशत मॉलवेयर से प्रभावित रहते हैं
– 10 में से हर एक कंप्यूटर वायरस की चपेट में
(स्त्रोत- वर्ड बैकअप डे बेवसाइट)

Hindi News / Bhopal / विश्व बैकअप दिवस: डेटा चोरी और साइबर हमलों से बचने के लिए बैकअप जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो