scriptपति संग रोमांटिक होने के बाद रोने लगीं मोनालिसा, विक्रांत करा रहे चुप | Monalisa Share Romantic Photo with Husband Vikrant Singh on Instagram | Patrika News
भोजपुरी

पति संग रोमांटिक होने के बाद रोने लगीं मोनालिसा, विक्रांत करा रहे चुप

भोजपुरी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाने वाली मोनालिसा ने बिग बॉस 10 के घर में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर विक्रांत सिंह से शादी की थी. दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं. मोनालिसा अक्सर ही विक्रांत के साथ अपनी रोमांटिक फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने अपने पति के साथ कुछ रोमांस भरी फोटो शेयर की हैं.

Feb 24, 2022 / 03:37 pm

Vandana Saini

monalisa_2.jpg

पति संग रोमांटिक होने के बाद रोने लगीं मोनालिसा, विक्रांत करा रहे चुप

भोजपुरी की फेमस और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने दमदार अभिनय के लिए काफी पसंद की जाती हैं. मोनालिसा और विक्रांत सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में गिनी जाती है. मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर विक्रांत सिंह से साल 2016 में सलमान खासे के फेमस रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 10’ के घर में शादी की थी. दोनों की ये शादी काफी यादगार रही है. मोनालिसा अक्सर ही विक्रांत के साथ अपनी रोमांटिक फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने अपने पति के साथ कुछ रोमांस भरी फोटो शेयर की हैं.
शेयर की गई फोटो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ काफी रोमांटिक नजर आ रही हैं. इसके अलावा आखिर की फोटो में वो रोने जैसा मुंह बना रही हैं, जिसको देखकर विक्रांत भी कुछ कह रहे हैं. दोनों के इन फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो को कुछ घंटों पहले ही शेयर किया गया है. फैंस दोनों की जोड़ी जमकर तारीफें कर रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए मोनालिसा कैप्शन में लिखती हैं ‘पूरी तरह से फिल्मी, चौथी तस्वीर में भी देखें मेरा रिएक्शन’. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं जब मोना ने विक्रांत के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की है. उनका इंस्टाग्राम उनकी फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है.
यह भी पढ़ें

किसकी गलत फहमी दूर करने में लगी हैं रानी चटर्जी, दिख रहा फुल एटीट्यूड

मोनालिसा और विक्रांत सिंह की लव स्टोरी के बारे में बात की जाए तो, दोनों ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. इतना ही नहीं कथित तौर पर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे. वहीं अगर मोनालिसा के बारे में बात की जाए तो उनका असली नाम अंतरा बिस्‍वास है. उनका जन्म 21 नवंबर 1982 में हुआ था और अब तक वह 125 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा से टीवी सीरियल तक का सफर तय करने वाली मोनालिसा ‘नमक इश्‍क’ और ‘नजर’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. दोनों ही शो में वो निगेटिव रोल में नजर आई थीं, जो उनका ड्रीम रोल था.

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / पति संग रोमांटिक होने के बाद रोने लगीं मोनालिसा, विक्रांत करा रहे चुप

ट्रेंडिंग वीडियो