शेयर की गई फोटो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ काफी रोमांटिक नजर आ रही हैं. इसके अलावा आखिर की फोटो में वो रोने जैसा मुंह बना रही हैं, जिसको देखकर विक्रांत भी कुछ कह रहे हैं. दोनों के इन फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो को कुछ घंटों पहले ही शेयर किया गया है. फैंस दोनों की जोड़ी जमकर तारीफें कर रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए मोनालिसा कैप्शन में लिखती हैं ‘पूरी तरह से फिल्मी, चौथी तस्वीर में भी देखें मेरा रिएक्शन’. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं जब मोना ने विक्रांत के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की है. उनका इंस्टाग्राम उनकी फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है.
मोनालिसा और विक्रांत सिंह की लव स्टोरी के बारे में बात की जाए तो, दोनों ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. इतना ही नहीं कथित तौर पर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे. वहीं अगर मोनालिसा के बारे में बात की जाए तो उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. उनका जन्म 21 नवंबर 1982 में हुआ था और अब तक वह 125 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा से टीवी सीरियल तक का सफर तय करने वाली मोनालिसा ‘नमक इश्क’ और ‘नजर’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. दोनों ही शो में वो निगेटिव रोल में नजर आई थीं, जो उनका ड्रीम रोल था.