scriptखेसारी लाल यादव का हुआ ये कैसा हाल; बेचारे साफ कर रहे घर के खिड़की, दरवाजे | Khesari Lal Yadav New Instagram Video Goes Viral | Patrika News
भोजपुरी

खेसारी लाल यादव का हुआ ये कैसा हाल; बेचारे साफ कर रहे घर के खिड़की, दरवाजे

खेसारी लाल यादव के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर बेहद धूम मचाते हैं. उनके गानों को बेहद ज्यादा पसंद भी किया जाता है. खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में उन्होंने एक इंस्टा पर एक रील शेयर किया है, जिसमें वो घर के खिड़की, दरवाजे चमते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने नए गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.

Feb 22, 2022 / 05:12 pm

Vandana Saini

135.jpg

खेसारी लाल यादव का हुआ ये कैसा हाल; बेचारे साफ कर रहे घर के खिड़की, दरवाजे

भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने अपनी गायकी और अभिनय के दमपर अपनी अलग पहचान बनाई है. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री को की बड़ी हिट फिल्मों के साथ-साथ जबरदस्त हिट सॉन्ग्स भी दिए है. हर कोई आज के समय में हिंदी और पंजाबी गानों के साथ भोजपुरी गानों को भी सुनना पसंद करता है. ऐसे में खेसारी लाल के गाने काफी ट्रेंड में रहते हैं. इसके अलावा खेसारी लाल यादव अपने फैंस के साथ भी खासा समय बिताना पसंद करते हैं, जिसके लिए वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपने खास पलों को साझा करते हैं. हाल में खेसारी लाल ने अपने इंस्टा पर एक रील शेयर किया है, जो फैंस को खुद भा रही है.
साझा की गी इस वीडियो में खेसारी लाल घर के खिड़की, दरवाजे चमते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने नए गाने ‘जा कमाय रजऊ’ पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में खेसारी लाल जींस के साथ विदाउट शर्ट के नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने शर्ट को अपनी कमर से बांधा हुआ है, लेकिन वीडियो में उनके कॉमेडी एक्सप्रेशन फैंस को बेहद भा रहे हैं. खेसारी लाल ने इस वीडियो को कुछ ही देर पहले शेयर किया है, जिस पर काफी व्यूज के साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. अगर खेसारी लाल के इस नए गाने की बात करें तो ये गाना कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है. गाने में खेसारी लाल लुंगी और शर्ट के साथ सर पर गमछा बांधे नजर आ रहे हैं.
गाने में खेसारी लाल का लुक और अंदाज को बेहद पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल यादव के काफी गाने हैं जो आए दिन रिलीज होते हैं और मिलियन में देखे जाते हैं. खेसारी लाल ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म ने उनको रातों-रात स्टार बना दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा.

खेसारी लाल ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल ने बताया था कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था कि जब उनके पास कोई काम नहीं था और उनको सड़क किनारे लिट्टी चोखे की दुकान लगानी पड़ी, लेकिन किस्मत का खेल बदला और आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप सितारों में पहले नंबर पर आते हैं.
यह भी पढ़ें

संजीव कुमार से शादी को लेकर हेमा मालिनी ने किया खुलासा, मां ने डिमांड सुनते ही कर दिया था इंकार

इसके अलावा खेसारी लाल यादव सलमान खान के फेमस टीवी शो ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा खेसारी लाल का नाम कई कंट्रोवर्सी में भी जुड़ चुका है. भोजपुरी सिनेमा में बहुत लोग अश्लीलता फैलाकर कामयाब हुए हैं. ऐसे में कई बार खेसारी लाल यादव पर भी अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं, जिनपर उनको सफाई भी देनी पड़ी.

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / खेसारी लाल यादव का हुआ ये कैसा हाल; बेचारे साफ कर रहे घर के खिड़की, दरवाजे

ट्रेंडिंग वीडियो