scriptVideo: छठ घाट के किनारे रितेश पांडेय ने गाया गाना ‘यूपी बिहार जगमगाए लागल’, देखें वीडियो | Chhath Puja New Song release by Ritesh Pandey UP Bihar Jagmagaye Lagal | Patrika News
भोजपुरी

Video: छठ घाट के किनारे रितेश पांडेय ने गाया गाना ‘यूपी बिहार जगमगाए लागल’, देखें वीडियो

Chhath Puja New Song: भोजपुरी के सुपरस्‍टार रितेश पांडेय ने छठ के पावन मौके पर नया लोकगीत ‘यूपी-बिहार जगमगाए लागल’ रिलीज किया है। यहां देखें गाना का वीडियो।

Nov 17, 2023 / 02:05 pm

Adarsh Shivam

chhath_puja_new_song_release_by_ritesh_pandey_up_bihar_jagmagaye_lagal_watch_video_.jpg

रितेश पांडे का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘यूपी बिहार जगमगाए लागल’

Chhath Puja New Song: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के आगमन पर रितेश पांडेय का नया गाना “यूपी बिहार जगमगाए लागल” चर्चा में है। यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है। इस गाने में रितेश पांडेय छठ घाट पर बैठकर छठ पूजा के आगमन की हर्ष को बयां कर रहे हैं और बता रहे हैं कि किस तरह यूपी बिहार के लोगों के बीच छठ पूजा का इंतजार हर साल होता है। रितेश पांडेय का यह लोकगीत रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जिसे दर्शक भर भर कर प्यार दे रहे हैं। यू तो हर बार रितेश पांडेय का गाना छठ पूजा पर धूम मचाता है लेकिन इस बार उनका यह गाना पिछले सभी गानों से अलग और नया है।
जानिए रितेश ने गाना को लेकर क्या है
गाना “यूपी बिहार जगमगाए लागल” को लेकर रितेश पांडेय ने कहा, “महापर्व छठ सिर्फ एक त्यौहार नहीं यह संपूर्ण यूपी और बिहार के लोगों की आस्था का प्रतीक है। इस पर्व में शुद्धता के साथ पूरी श्रद्धा का ख्याल रखा जाता है और प्रति सुबह और शाम भगवान भास्कर को अर्घ देकर उनकी पूजा करते हैं।”


Chhath Puja New Song release by Ritesh Pandey UP Bihar Jagmagaye Lagal


एक्टर और सिंगर ने आगे कहा, “यह चार दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान भक्ति और भाव विभोर वाला होता है जिसमें हर कोई एक दूसरे के साथ मिलकर इस अनुष्ठान को संपन्न करते हैं। दीपावली के बाद से ही छठ पूजा की गहमागहमी शुरू हो जाती है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जिससे हमने अपने इस गीत में पिरोकर आपके सामने प्रस्तुत किया है उम्मीद करते हैं कि यह आप सबों को बेहद पसंद आएगी।” गाना ‘यूपी बिहार जगमगाए लागल’ रितेश पांडेय ने अपनी सुरीली आवाज में इस लोकगीत को गया है। इसके गीतकार न्यू नागेंद्र है जबकि संगीतकार डी पी यादव हैं।
यहां देखें गाना का वीडियो

https://youtu.be/uCpDorWLhTc

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Video: छठ घाट के किनारे रितेश पांडेय ने गाया गाना ‘यूपी बिहार जगमगाए लागल’, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो