इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे से एक शख्स आता है सिंगर से माइक छीनते हुए कहता है छोड़ दीजिए, लेकिन सिंगर फिर से माइक लेकर कहती हैं कि ये ठीक नहीं है। आप मैरे साथ ठीक नहीं कर रहे है।
Shehnaaz Gill ने पलक तिवारी को बताया झूठा
वह आगे कहती हैं कि एक कलाकार की इस तरह से बेइज्जती नहीं करनी चाहिए अगर कोई गाना गा रहा हो और आप बार-बार बीच में उसे रोक रहे हैं। इस दौरान महिला अपनी बात कहते हुए भावुक हो जाती हैं, लेकिन वहां मौजूद शख्स उनसे बार-बार माइक छीनने की कोशिश करता रहता हैं।अब इस अक्षरा सिंह का गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर भड़ास निकाली है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- एक कलाकार के साथ इतना गिरा हुआ व्यवहार बहुत निंदनीय है बहुत भाग्य से ईश्वर किसी को कलाकार के रूप में जन्म देते है। अभद्रता की पराकाष्ठा…कहने को सभ्य समाज की महफिल पर अभद्रता की पराकाष्ठा , देखिए कैसे अपने प्रभाव का खुद तमाशा दिखा रहे हैं ये लोग भूल गए की मंच की मर्यादा और एक लडकी उससे पहले कलाकार की इज्जत सरेआम कर रहें हैं। जब भी किसी भी कलाकार की बात आएगी तो मै ऐसे पढे लिखे जाहीलो का खुल के विरोध करूँगी।
हाल ही में अक्षरा सिंह स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं। वो स्टेज पर गाना गा रही होती हैं, लेकिन इसी बीच स्टेज पर एक शख्स आ जाता है और वो एक्ट्रेस पर नोटों की बारिश करने लगता है। वो नोटों की गड्डी उड़ा देता है। इसके बाद अक्षरा गुस्सा हो गई थीं और वो माइक को वापस करके परफॉर्मेंस छोड़कर चली गई थीं।