वायरल वीडियो में मतदान कक्ष में मतदाताओं के साथ एक व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन के पास जाकर मतदाताओं से मतदान कराता दिख रहा है। वीडियो में मतदान की गोपनीयता भंग होती साफ नजर आ रही है। पोलिंग पार्टी द्वारा भी इस हरकत का कोई विरोध या शिकायत नहीं की गई है। इस पूरे मामले में मतदान कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध दिख रही है। मतदान की गोपनीयता भंग कर रहे व्यक्ति को रोका नहीं गया।
यह भी पढ़ें- VIDEO : जुआरियों को छुड़ाने थाने पहुंचे भाजपा नेता, अब राजनीतिक दबाव में पुलिस ने साधी चुप्पी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मामला भिंड की अटेर विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद नंबर-11 खड़ित और मतदान केंद्र नंबर-12 खड़ित का है। वायरल वीडियो को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने अबतक वीडियो देखा नहीं है, देखने के बाद उचित कार्रवाई कर सकेंगे। मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई है।