यहां पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक
एमपी के भिंड जिले में मंगलवार शाम 7 बजे ग्राम सर्वा से 23 वर्षीय किरन पत्नी मुकेश माहौर को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन अस्पताल लाए थे। परिजनों का कहना है कि यहां नर्स ने कहा कि हालत खराब है, इसे ग्वालियर ले जाओ। परिजनों ने उस पर वहीं डिलीवरी का दबाव बनाया। इस पर नर्स ने कहा कि हमारी ड्यूटी बदल रही है। अब 8 बजे स्टाफ आएगा। उससे बात करना। 5 हजार रुपए देना तभी आपकी डिलीवरी हो पाएगी।
प्रसूता ने पेड़ के नीचे दे दिया शिशु को जन्म
परिजनों ने नर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे बताया कि इसी दौरान किरन की तबियत बिगड़ने लगी और उसने वहीं परिसर में लगे पेड़ के नीचे ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना के बाद बुधवार सुबह परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार
अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीएम पराग जैन और तहसीलदार नरेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं एसडीएम पराग जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्टाफ नर्स के बयान लिए जाएंगे। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा जाएगा।
स्टाफ ने प्रसूता को चलने-फिरने के लिए कहा था
स्टाफ ने प्रसूता को चलने-फिरने के लिए कहा था। इस दौरान अस्पताल के बाहर प्रसूता ने पेड़ के नीचे बच्चों को जन्म दे दिया। नवजात और मां दोनों ही अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती हैं।