यह है मामला
भिंड के अटेर के सपाड़ में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा का परिवार चंद्रपुरा में रहता है। वीरेंद्र शर्मा आर्मी में पदस्थ है, इन दिनों वह छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं। मंगलवार की सुबह वीरेंद्र का 11 साल का बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह अचानक गायब हो गया। इसके बाद परिवार वालों ने आसपास उसकी तलाश की। लेकिन जब आर्यन का कहीं पता नहीं लगा, तो देहात परिजनों ने थाना पुलिस में सूचना दी।
निर्माणाधीन मकान में मजदूरों को दिखा बोरा
देहात थाना पुलिस ने आर्यन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर इटावा से लेकर ग्वालियर तक तलाश करवाई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। चंदनपुरा इलाके में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार की सुबह मजदूर और मिस्त्री ने खाली प्लॉट के अंदर बोरी को देखा, जिसके अंदर से बालक के हाथ-पैर बाहर निकले हुए दिख रहे थे। बोरे में बच्चे का शव देख मजदूर ने किसी बालक का शव होने की सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें: चाचा से बदला लेने पहुंचे युवक ने कुल्हाड़ी से चाची पर किए ताबड़तोड़ वार, मौत
परिवार ने की पुष्टि
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। आर्यन के परिवार से शिनाख्त कराई गई। बालक की बॉडी मिलने की सूचना पर परिवार में शोक छा गया। उसके गांव में गमगीन माहौल बना हुआ। मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल पहुंच चुका है। देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाहा में पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: बोलते-बोलते ये क्या बोल गए MP के ये सांसद, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान