दरअसल यूनिवर्सिटी द्वारा LLB की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी परीक्षा के पेपर में नकल करने का 2 वीडियो सामने आया। बताया जा रहा है कि भिंड जिले के चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज में भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा का सेंटर विवेकानंद कॉलेज में बनाया गया है। इनमें से एक वीडियो 16 सेकंड और दूसरा वीडियो 08 सेकंड है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ही कमरे में कई परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जो प्रश्नों के उत्तर गाइड और चिट को देखकर लिख रहे हैं।
परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल होने के बाद जीवाजी विश्विद्यालय (Jiwaji University) ने मामले की जांच के शुरू कर दी है। वायरल हुए वीडियो में दिख रहे है कि शिक्षक भी नकल कर रहे छात्रों से कुछ नहीं बोल रहे हैं। लोगों के वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि सभी बेखौफ होकर नकल कर रहे हैं और वीडियो बनाने वाले की ओर ध्यान भी नहीं दे रहे।
इस मामले में जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रभारी रजिस्ट्रार ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रभारी रजिस्ट्रार अरुण चौहान ने कहा कि वीडियो वायरल हुए हैं। इसकी जांच करने के बाद संबंधित के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी और स्थाई ऑब्जर्वर की तैनात की जाएगी।
प्रदेश में बोर्ड परीक्षा हो या यूनिवर्सिटी की परीक्षा अक्सर नकल करने की शिकायतें सामने आती रही हैं। इससे पहले ग्वालियर में हुए नर्सिंग परीक्षा में भी नकल करने का वीडियो वायरल हुआ था। वही जुलाई 2022 में ही लहार के शासकीय कॉलेज में चल रही परीक्षा में नकल करते छात्र-छात्राएं का वीडियो सामने आया था। यहां छात्र बीएससी और बीए की परीक्षा में गाइड और पर्चियां रखकर नकल कर रहे थे। खाश बात यह है कि सभी परीक्षाओं के दौरान ड्यूटी शिक्षक की भूमिका संदिग्ध रही थी। लगातार परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने से पूरे देश में क्षेत्र के परीक्षार्थियों की योग्यता पर प्रश्नचिंह लगाया जाता है।