scriptNational Para Canoe Championships: भिण्ड के 9 खिलाड़ी टीम में चयनित, आज से भोपाल में प्रतियोगिता | national para canoe championships started in bhopal 9 players from bhind | Patrika News
भिंड

National Para Canoe Championships: भिण्ड के 9 खिलाड़ी टीम में चयनित, आज से भोपाल में प्रतियोगिता

National Para Canoe Championships: भोपाल के छोटे तालाब पर आज से होगा आयोजन…

भिंडMar 18, 2024 / 07:45 am

Sanjana Kumar

national_champion.jpg

National Para Canoe Championships: प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी।

National Para Canoe Championships: भोपाल में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो चैंपियनशिप प्रतियोगिता (National Para Canoe Championships) में जिले (Bhind) के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सभी खिलाड़ियों ने गौरी सरोवर पर संचालित किशोरी स्पॉट्र्स क्लब से ट्रेनिंग ली है। 15 मार्च को भिण्ड की टीम भोपाल के लिए रवाना हुई है। सोमवार से छोटे तालाब में होने जा रही प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी भाग लेंगे।

भोपाल के छोटे तालाब में होगी प्रतियोगिता प्रशिक्षक निश्चल यादव ने बताया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भिण्ड के 9 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें सात खिलाड़ी गौरी सरोवर से रजिस्टर्ड हैं और बाकी के दो भोपाल से भाग लेंगे।

सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें गजेंद्र सिंह कुशवाह, पूजा ओझा के साथ राजवीर बघेल, गिर्राज भदौरिया, अनुराधा श्रीवास, राधेश्याम यादव, करिश्मा शामिल हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 18 से 20 मार्च तक भोपाल छोटे तालाब पर चलेगी। इस कैनोइंग में पूजा ओझा, गजेंद्र कुशवाह, प्राची यादव, मनीष कौरव भी भाग ले रहे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की है।

Hindi News / Bhind / National Para Canoe Championships: भिण्ड के 9 खिलाड़ी टीम में चयनित, आज से भोपाल में प्रतियोगिता

ट्रेंडिंग वीडियो