भिंड जिले के बरोही थाना के पिडौरा गांव में यह वाकया हुआ। गांव के माता मंदिर के पुजारी को मंगलवार को नाग ने डस लिया। पुजारी रामकुमार शर्मा मंदिर के बाहर सो रहे थे तभी अपरान्ह करीब तीन बजे उन्हें नाग ने काट लिया। नाग ने पाखर के पेड़ के नीचे सो रहे 65 वर्षीय पुजारी की जांघ में काटा।
जहरीले नाग के डसने से पुजारी की हालत गंभीर हो गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। पुजारी रामकुमार शर्मा की रास्ते में ही मौत हो गई। बुधवार सुबह उनका पीएम कराया गया।
गांववाले और मंदिर में आनेवाले भक्त बता रहे हैं कि नाग को दो तीन पहले कुछ लोगों ने पत्थर मार दिए थे। वह तभी से बदला लेने की फिराक में था और इसके लिए मंदिर के आसपास ही घूम रहा था। नाग ने मौका देखकर पुजारी को डस ही लिया और इसके बाद वहां से गायब हो गया। पुजारी की दर्दनाक मौत के बाद गांवभर में मातम है।