उल्लेखनीय है कि झांसी के पास टै्रक का मेंटेनेंस के दौरान गत वर्ष कई गाडिय़ों का संचालन भिण्ड-इटावा होकर किया गया था। लेकिन एक्सप्रेस गाड़ी नियमित रूप से पहली बार इस ट्रैक से होकर गुजरी है। स्टेशन पहुंचने पर संासद संध्याराय का स्टेशन अधीक्षक एमके दुबे ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। स्टेशन के प्लाट नंबर एक पर आयोजित कार्यक्रम में मप्र महिला आयोग की पूर्वअध्यक्ष कृष्णकांता तोमर, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. सुशील गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेशसिंह कुशवाह, राजेंद्र शर्मा राजे, दिलीपङ्क्षसह कुशवाह, अर्पित मुदगल, बीरेंद्र राणा,सीमा शर्मा, मायाराम शर्मा, सीनियर मैनेजर वाणिज्य जीतेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक एमके दुबे, सहायक कमांडेट आरपीएफ ग्वालियर अरूण वी लौढ़े, निरीक्षक सुखवीरसिंह आदि मौजूद रहे।
शीघ्र ही और मिलेगी सुखद सूचना
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि झांसी मंडल की बैठक में मैने और भी सुझाव दिए थे उनपर तेजी से काम शुरू हो रहा है। इस रूट पर टे्रनों की कनेक्टीविटी बढ़ रही है। लिंक एक्सप्रेस का स्टापेज गोहद में किए जाने पर भी विचार रेलवे की ओर से किया जा रहा है। ट्रेक का विद्युतीकरण हो जाने के बाद कई सुविधाए और मिलेंगी। शीघ्र ही एक ओर शुभ कार्य आपकों सुनने के लिए मिलेगा।
अटेर क्रॉसिंग पर बन सकता है ओवरब्रिज
सीनियर वाणिज्य प्रबंधक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार सहयोग करे तो अटेर रोड क्रासिंग पर दो माह में ओवरब्रिज बनकर तैयार हो सकता है। ऊपर का निर्माण हम करा देंगे लेकिन नियमानुसार नीचें का कार्य स्टेट को करना होगा। हम इस संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव भेजे रहे हैं। स्टेशन की आय बढ़ेगी तो अपने आप अपग्रेडेशन होना शुरू हो जाएगा। एप्रोच रोड को लेकर टेंडर किया जा चुका है लेकिन तकनीकि कमियों के कारण काम नहीं हो पाया है। रिटेंंडरिंग का काम शुरू हो गया है। 80 लाख से एक करोड़ की लागत से इस सडक़ का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे ने हर स्टेशन का विकास करने के लिए आय के आधार पर ग्रेडेशन कर रखी है। सभी के इसी आधार पर मानक भी निर्धारित है।
रेलवे जोन के सलाहकार ने रखीं मांगें
रेलवे इलाहाबाद जोन के सलाहकार डा. सुशील गुप्ता ने ओवरहैड की क्षमता 70 हजार से एक लाख लीटर, एप्रोच रोड का निर्माण, तीन प्लेट फार्मो पर एक-एक हैंडपंप का खनन कराने, सुशासन, ओखा, बारौनी आदि गाडिय़ों का संचालन भिण्ड से करने, स्टेशन के बाहर रेलवे का मोनो लगाने की मंाग रखी।