भिंड में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने के बाद ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सटी ने संज्ञान लेते हुए जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेलिया का कहना है कि, चीटिंग का वीडियो सामने आने के बाद लहार कॉलेज को नोटिस जारी कर दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन से नकल के वीडियो पर जवाब मांगा गया है। कॉलेज के खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजा जाएगा। जीवाजी भिंड के कॉलेज में स्थाई ऑब्ज़र्वर तैनात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हत्या के आरोप में जेल में बंद है ये नेता, बन गया जनपद अध्यक्ष, सीएम शिवराज ने दी बधाई
बेखौफ चीटिंग करते नजर आए छात्र
आपको बता दें कि, भिंड के लहार के सरकारी कॉलेज में बीए और बीएससी की परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छात्र-छात्राएं खुलेआम गाइड और पर्चियां रखकर नकल करते दिखाई दे रहे हैं। रजिस्ट्रार ने लहार कॉलेज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई बार जिले से नकल करते हुए छात्रों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।