scriptशिशु वार्ड में सर्दी से ठिठुर रहे थे बच्चे, फोटो खींचे तो शाम को लगवा दिए हीटर | Children were chilling due to cold in the infant ward, | Patrika News
भिंड

शिशु वार्ड में सर्दी से ठिठुर रहे थे बच्चे, फोटो खींचे तो शाम को लगवा दिए हीटर

ठंड ने बढ़ाई अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानी, कंबल में नहीं बच रही सर्दी

भिंडDec 28, 2022 / 05:46 pm

Vikash Tripathi

शिशु वार्ड में सर्दी से ठिठुर रहे थे बच्चे, फोटो खींचे तो शाम को लगवा दिए हीटर

शिशु वार्ड में सर्दी से ठिठुर रहे थे बच्चे, फोटो खींचे तो शाम को लगवा दिए हीटर

भिण्ड. पारे में आई गिरावट के चलते जहां लोग ठिठुरने को मजबूर हैं वहीं जिला अस्पताल में नवजात भी ठंड में परेशान हैं। पत्रिका टीम ने मंगलवार को जिला अस्पताल में शिशु वार्ड का जायजा लिया तो यहां ठंड से बचाव के लिए लोग घरों से गर्म कपड़े लेकर आए थे। यहां हीटर या अन्य कोई व्यवस्था नहीं थी। जबकि अस्पताल के कर्मचारी वार्मर का आनंद ले रहे थे। इस संबंध में जब कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसको लेकर कहा है लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
शाम को लगवा दिए हीटर
पत्रिका टीम ने दिन में जब शिशु वार्ड का निरीक्षण किया उस दौरान वार्ड में न तो हीटर था और न ही वार्मर जबकि इस संबंध में जब अधिकारियो से बात की तो वह दावा कर रहे थे कि चार हीटर शिशु वार्ड में लगवा दिए गए हैं। लेकिन हककीत में सुबह 10.30 बजे एक भी हटीर अस्पताल में मौूजूद नहीं था। वहीं शाम होते ही आनन फानन में अस्पताल में हीटर की व्यवस्था करवा दी गई।
सर्दी में कंबल भी नहीं आ रहे काम
रात का तापमान पिछले करीब 15 दिन से कम हो रहा है। अस्पताल में जो कंबल दिए जाते हैं वे काम नहीं करते हैं। ऐसे में लोग अपने घरों से कंबल एवं अन्य गर्म कपड़े लेकर आते हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन का व्यवस्थाओं को लेकर उदासीन रवैया बच्चों के अभिभावकों को खल रहा है। पेट में दर्द की शिकायत पर एक शिशु का उपचार करवा रहे विवेक जैन का कहना था कि रात में सर्दी चरम पर होती है, तब सरकारी कंबल में सर्दी नहीं रुकती। ऐसे में अपने घर से कंबल एवं रजाई की व्यवस्था करनी पड़ती है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि मंगलवार की शाम को चार हीटर लगवा दिए गए हैं, और आवश्यकता महसूस होगी तो वह भी व्यवस्था की जाएगी।
सर्दी को देखते हुए मंगलवार को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में चार हीटर लगवा दिए गए हैं। यदि और आवश्यकता महसूस होगी तो वह भी व्यवस्था की जाएगी।
डॉ. अनिल गोयल, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, भिण्ड।

Hindi News / Bhind / शिशु वार्ड में सर्दी से ठिठुर रहे थे बच्चे, फोटो खींचे तो शाम को लगवा दिए हीटर

ट्रेंडिंग वीडियो