scriptयूपी सीमा पर शॉर्ट एनकाउंटर, बीजेपी नेता के बेटे प्रणाम जैन की हत्या के आरोपी गिरफ्तार | Accused of murder of BJP leader son Pranam Jain arrested in short encounter near UP border | Patrika News
भिंड

यूपी सीमा पर शॉर्ट एनकाउंटर, बीजेपी नेता के बेटे प्रणाम जैन की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

बीहड़ों में छिपे बैठे थे आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी की तो की फायरिंग, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर शॉर्ट एनकाउंटर में दो आरोपियों को पकड़ा…

भिंडMar 10, 2024 / 04:24 pm

Shailendra Sharma

bhind_bjp_leader_son_murder_case.jpg

bjp leader son murder case

भिंड में दो दिन पहले होटल संचालक और बीजेपी नेता विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन की सनसनीखेज तरीके से हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन खबर है कि दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के फूप और यूपी के सहसों थाना इलाके बीहड़ों में छिपे हुए थे। यहीं पर पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ा है।

 


भाजपा नेता विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन की हत्या के बाद आरोपियों की पहचान मिक्कू उर्फ विशाल भदौरिया और भोला भदौरिया के तौर पर हुई थी जिनकी पुलिस हर तरफ तलाश कर रही थी और उन पर 10-10 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया था। रविवार तड़के पुलिस को दोनों आरोपियों के फूप थाना इलाके के बीहड़ों में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीमों ने बीहड़ों में आरोपियों को घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किए और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट एनकाउंटर में एक आरोपी के हाथ में गोली लगी है। इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। जिस जगह पर शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है उससे कुछ ही दूरी पर दोनों आरोपियों का गांव भी है।

यह भी पढ़ें

सरकारी नौकरी के लिए रची ऐसी भयानक साजिश, पढ़कर क्राइम सीरियल वालों का भी घूम जाए दिमाग



 


दो दिन पहले शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 15 मिनट के आसपास भिंड कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के इटावा रोड पर स्थित पन्ना होटल के संचालक विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन की होटल के चौथी मंजिल पर कमरा नंबर 301 में आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने प्रणाम जैन को 6 गोलियां मारी थीं और जब तक गोलियों की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे थे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। वारदात के बाद पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो हत्यारों की पहचान की थी और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।

देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ

https://youtu.be/QgNDrHfnAx8

Hindi News / Bhind / यूपी सीमा पर शॉर्ट एनकाउंटर, बीजेपी नेता के बेटे प्रणाम जैन की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो