scriptअवैध बजरी ले जाने से रोका तो ट्रैक्टर से कुचला… मौत, गुस्साए लोगों का थाने पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल | Patrika News
भीलवाड़ा

अवैध बजरी ले जाने से रोका तो ट्रैक्टर से कुचला… मौत, गुस्साए लोगों का थाने पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

भीलवाड़ा जिले की घटना, गुस्साए ग्रामीणों ने नौ घंटे रोका शाहपुरा-केकड़ी मार्ग, पुलिस जाप्ते पर पथराव, दो पुलिसकर्मी जख्मी

भीलवाड़ाJul 29, 2024 / 09:27 pm

pushpendra shekhawat

illegal mining
शाहपुरा जिले के फूलियाकलां में एक व्यक्ति ने बजरी माफिया को रोकने की कोशिश की, तो उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया व फूलिया थाने के बाहर धरने बैठ गए। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। शाहपुरा-केकड़ी मार्ग करीब नौ घंटे जाम रखा। पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ने की कोशिश की। इस दौरान पथराव में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार रामलाल लोधा का मानसी नदी किनारे खेत है। रविवार रात खेत के पास से अवैध बजरी लेकर ट्रैक्टर गुजर रहे थे। रामलाल ने ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टरों में मौजूद लोगों ने लोहे की टामी व लाठियों से रामलाल को पीटा व पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रामलाल को गंभीर चोटें आई और शाहपुरा अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए परिजन व लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए व नारे लगाने लगे। थाने में घुसकर हंगामा किया। थाने के बाहर सुबह 11 बजे जाम लगा धरने पर बैठ गए।
इधर, शाहपुरा एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि आपसी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने रात आठ बजे थाने के बाहर से जाम हटा दिया। भतीजे की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / अवैध बजरी ले जाने से रोका तो ट्रैक्टर से कुचला… मौत, गुस्साए लोगों का थाने पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो