जानकारी के अनुसार रामलाल लोधा का मानसी नदी किनारे खेत है। रविवार रात खेत के पास से अवैध बजरी लेकर ट्रैक्टर गुजर रहे थे। रामलाल ने ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टरों में मौजूद लोगों ने लोहे की टामी व लाठियों से रामलाल को पीटा व पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रामलाल को गंभीर चोटें आई और शाहपुरा अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए परिजन व लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए व नारे लगाने लगे। थाने में घुसकर हंगामा किया। थाने के बाहर सुबह 11 बजे जाम लगा धरने पर बैठ गए।
इधर, शाहपुरा एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि आपसी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने रात आठ बजे थाने के बाहर से जाम हटा दिया। भतीजे की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।