इधर, शराब के नशे में युवक की पीटकर हत्या ( murder in bhilwara ) दूसरी ओर बागोर थाना क्षेत्र के लालरी गांव में मंगलवार रात शराब के नशे में कैलाश नायक की उसके साथियों ने पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव देर रात मोर्चरी में रखवाया। थानाप्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि लालरी निवासी कैलाश और उसके कुछ साथियों ने चांदरास रोड पर ईंट भट्टे पर साथ बैठकर शराब पी। कैलाश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर कैलाश घर आ गया। दिनेश नायक समेत चार जने देर रात कैलाश के घर पहुंचे। वहां लाठियों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीण आए तब तक आरोपी मौके से भाग छूटे। सूचना पर बागोर पुलिस वहां पहुंची। देर रात तक आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी।
11 साल की बालिका के साथ हमउम्र ने किया बलात्कार, पीड़िता ने टीचर को बताई आपबीती
लग्जरी कार समेत 40 लाख की स्मैक बरामद, चार नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे
राजस्थान में फिर दर्दनाक घटना: बाघ नेे हमला कर बालक को उतारा मौत के घाट, बेटे के लिए बाघ से भिड़ी मां हुई घायल