Now bullion association will have its mark on silver
Bhilwara news : भीलवाड़ा में पिछले कुछ दिनों से भीलवाड़ा के सर्राफा बाजार में अन्य जिलों के व्यापारी चांदी बेचने का प्रयास कर रहे है। इसे लेकर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारी व बुलियन व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय किया गया कि आगामी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को शुद्ध चांदी व सोना मिले इसके लिए चांदी पर सर्राफा एसोसिएशन भीलवाड़ा की छाप लगाकर दी जाएगी। इसी प्रकार सोने पर भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान की छाप लगाकर देंगे।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनारायण बिड़ला ने बताया कि व्यापारियों व ग्राहकों के बीच विश्वास बना हुआ है। इसे कायम रखने के लिए यह निर्णय किया गया है। इसका फायदा ग्राहकों को होगा तथा चांदी में पूरी तरह से शुद्धता की गारंटी भी होगी। बैठक के दौरान राजेश लढा, संतोष राव मराठा, कैलाश सोनी, राजेश बंब, नितिन मराठा, विकास समदानी, मनीष सोनी, आशीष मालीवाल, संजय बिहारी, मनीष बडौला आदि उपस्थित थे।