scriptBhilwara Murder: कांग्रेसी नेता की हत्या में बड़ा खुलासा, ससुर ने ही करवाया था बहू के पिता का मर्डर, लाखों में हुई थी डील | Congress leader murdered in Bhilwara, police arrested 5 | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara Murder: कांग्रेसी नेता की हत्या में बड़ा खुलासा, ससुर ने ही करवाया था बहू के पिता का मर्डर, लाखों में हुई थी डील

सामाजिक कार्यक्रम में सोहनलाल और उसके साथियों ने भैरूलाल के साथ धक्का मुक्की। इस घटना से भैरूलाल आक्रोशित हो उठा। अपनी इज्जत खराब होने का बदला लेने के लिए उसने सोहनलाल को सबक सिखाने की योजना बनाई।

भीलवाड़ाDec 14, 2024 / 12:00 pm

Rakesh Mishra

bhilwara murder news

पत्रिका फोटो

Bhilwara Murder News: मनमुटाव का बदला लेने के लिए रिश्तेदार की हत्या की खातिर सुपारी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिला पुलिस अधीक्षक की एंटी गैंगस्टर व गंगापुर पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही मुख्य आरोपी समेत पांच जनों को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि एक सबंधी ने ही दूसरे सबंधी के साथ मारपीट व लूट करने और इस दौरान उसकी मौत हो जाने पर तीन-तीन लाख रुपए तक की राशि आरोपियों को देना तय किया था।
भीलवाड़ा के समूचा मामला गंगापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गंगापुर थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी भैरूलाल जाट ने अपने बड़े बेटे की शादी गंगापुर के बघेरा निवासी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहनलाल जाट की बेटी के साथ कर रखी थी। इनके संबंध में मनमुटाव के कारण कुछ दिन पहले सामाजिक कार्यक्रम में सोहनलाल और उसके साथियों ने भैरूलाल के साथ धक्का मुक्की। इस घटना से भैरूलाल आक्रोशित हो उठा। अपनी इज्जत खराब होने का बदला लेने के लिए उसने सोहनलाल को सबक सिखाने की योजना बनाई।

इतने रुपए देना हुआ था तय

भैरूलाल ने रिश्तेदार प्रकाश को बताया। प्रकाश ने मंगरोप के दर्री निवासी हरी सिंह से संपर्क किया जो की पूर्व में भी हथियार के मामले में मंगरोप थाने में पकड़ा गया था, इनके बीच डील हुई कि हल्की फुल्की मारपीट होने पर 15000-15000 एवं हत्या होने पर तीन-तीन लाख रुपए प्रत्येक आदमी को एवं जेल का संपूर्ण खर्चा प्रकाश एवं भैरुलाल उठाएंगे। दोनों ने 16 से 20 दिसंबर 2024 के मध्य सोहनलाल पर हमला करना निश्चित किया। जिला एंटी गैंगस्टेर टीम प्रभारी कालूराम धायल को सूचना मिली की भीलवाड़ा के गंगापुर के बघेरा निवासी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहनलाल जाट के साथ लूट, डकैती व हत्या की साजिश की जा रही है। टीम के पवन कुमार, दीपक कुमार, बनवारी लाल, असलम व घीसू लाल तथा साइबर सेल के प्रभारी आशीष कुमार ने सूचना की तस्दीक की।
सूचना से थाना प्रभारी गंगापुर को अवगत करवाया गया, सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी फूलचंद ने टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धांगडास चौराहा पर घेराबंदी की। यहां लूट, डकैती व हत्या करने की साजिश करते पांच जनों को दबोच लिया। पूछताछ में पांचों ने षडयंत्र की जानकारी दी। पुलिस ने गंगापुर के सरगांव निवासी भैरूलाल जाट,मंगरोप निवासी दर्री निवासी हरिसिंह व बलवीर सिंह, राजसमंद जिले के रेलमगरा के मदारा निवासी कालू अहीर, रेलमगरा के काबरा निवासी ललित जाट को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बिना लाईसेंस परमिट की अवैध पिस्टल, मैगजीन व 6 जिंदा कारतूस, मिर्ची पाउडर आदि सामग्री को जब्त किया गया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara Murder: कांग्रेसी नेता की हत्या में बड़ा खुलासा, ससुर ने ही करवाया था बहू के पिता का मर्डर, लाखों में हुई थी डील

ट्रेंडिंग वीडियो