scriptकोटड़ी की घटना शर्मनाक, इतिहास में शायद ही ऐसा कहीं हुआ-राखी | The incident of Kotri isshameful, it rarely happened anywhereinhistory | Patrika News
भीलवाड़ा

कोटड़ी की घटना शर्मनाक, इतिहास में शायद ही ऐसा कहीं हुआ-राखी

भीलवाड़ा. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम गुरुवार को भीलवाड़ा आई। कोटड़ी थाना क्षेत्र में किशोरी से गैंगरेप व हत्या प्रकरण के पीडि़त परिवार से मिली। किशोरी के माता-पिता को ढांढ़स बंधवाया। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

भीलवाड़ाAug 11, 2023 / 08:43 am

Suresh Jain

कोटड़ी की घटना शर्मनाक, इतिहास में शायद ही ऐसा कहीं हुआ-राखी

कोटड़ी की घटना शर्मनाक, इतिहास में शायद ही ऐसा कहीं हुआ-राखी

भीलवाड़ा. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम गुरुवार को भीलवाड़ा आई। कोटड़ी थाना क्षेत्र में किशोरी से गैंगरेप व हत्या प्रकरण के पीडि़त परिवार से मिली। किशोरी के माता-पिता को ढांढ़स बंधवाया। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

इससे पहले राखी ने सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि कोटड़ी की घटना दर्दनाक व शर्मनाक है। अब तक के इतिहास में शायद ही ऐसा कहीं हुआ होगा। घटना सुनकर बड़ी शर्म महसूस हुई। हालांकि सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते त्वरित कार्रवाई की। परिवार को मुआवजा दिलाया, लेकिन इससे घटना की भरपाई नहीं हो सकती है। जितना कर सकती है उतना करने का सरकार ने प्रयास किया। राजस्थान में महिला अत्याचार बढ़ने के सवाल पर कहा कि मैं यह नहीं मानती हूं। आंकड़े बताते हैं कि पिछली सरकार से अपराध 5 प्रतिशत कम ही हैं।
हालांकि राखी ने कहा कि जो हो रहा है, वह गलत है। कहीं न कहीं हमको सरकार और हर जाति व समुदाय को ऊपर उठकर के हमें महिलाओं की रक्षा करनी चाहिए। घटना को लेकर कुछ भी लापरवाही रही तो इसे सरकार तक पहुंचाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष के साथ सहाड़ा विधायक गायत्रीदेवी त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रा सोनी, जिलाध्यक्ष रेखा हिरण, जिला उपाध्यक्ष काजल खान, सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रेखा त्रिवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपमाला लोट, सुशीला सालवी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष शाहपुरा अनीता पारीक, निक्की अरोडा आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Bhilwara / कोटड़ी की घटना शर्मनाक, इतिहास में शायद ही ऐसा कहीं हुआ-राखी

ट्रेंडिंग वीडियो