सुवाणा के कार्यवाहक बीडीओ महावीर जैन ने अधिक शुल्क लेने और दबाव बनाने की शिकायत को गंभीर माना। उन्होंने जयपुर की संबंधित एनजीओ राघव विश्व कल्याण फाउंडेशन को अनुबंध निरस्त करने की सूचना भेज दी है। गौरतलब है कि सभी पंचायतों में घरों के बाहर स्वच्छता की मुहर लगाने के नाम पर हर घर से 30 रुपए लिए जा रहे थे। जबकि स्वच्छता की प्लेट की गुणवत्ता भी सही नहीं है।
कालूलाल गुर्जर, मुख्य सचेतक
जयपुर से जिस एनजीओ की ओर से गांवों में स्वच्छता की प्लेट लगाई जा रही थी उसका काम निरस्त कर दिया है। साथ ही सरपंच व सचिवों को भी सूचना दे दी है।
महावीर जैन, कार्यवाहक बीडीओ सुवाणा
मतदाता सूची में दो जगह नाम होने का खुलासा
भीलवाड़ा. जिले के कुछ उपखंडों में मतदाता सूचियों में एक ही व्यक्ति के दो-दो जगह नाम सामने आए हैं। कई जगह मृतकों के नाम भी है। अब निर्वाचन विभाग की ओर से अभियान चलाकर एेसे नाम को हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने हर बूथ पर 40-50 वोटर संदिग्ध, प्रदेश में भी 20 लाख से अधिक मतदाता जांच के दायरे में शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से जांच कर रिपोर्ट मांगी। इसमें शाहपुरा से आई रिपोर्ट में बताया कि शाहपुरा में कुल 327 मृत मतदाता है और 114 के दो जगह नाम है। 186 का स्थानांतरण हो चुका है। अब इन मतदाताओं के नाम यहां से हटाएं जाएंगे।