scriptकोठारी नदी में अवैध बजरी खनन, पुलिस व खनिज विभाग ने तीन ट्रैक्टर ट्राली किए जब्त | Seized three tractor trolley in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन, पुलिस व खनिज विभाग ने तीन ट्रैक्टर ट्राली किए जब्त

खन‍िज व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कोठारी नदी से अवैध रूप से बजरी ले जाते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए

भीलवाड़ाDec 18, 2017 / 02:38 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Seized three tractor trolley in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

खन‍िज व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कोठारी नदी से अवैध रूप से बजरी ले जाते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए

मांडल।

सुप्रीम कोर्ट के बजरी दोहन पर रोक के बावजूद जिले में कोठारी नदी क्षेत्र में बजरी का अवैध रूप से दोहन किया जा रहा है। सोमवार को खन‍िज व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कोठारी नदी से अवैध रूप से बजरी ले जाते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए। टीम को देखकर बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। वहां काम कर रहे मजदूर औजार छोड़कर भाग गए।
READ: डॉक्टरों की हड़ताल का तीसरा दिन, वैकल्पिक व्यवस्था भगवान भरोसे

खनिज विभाग की खनि कार्यदेशक रितु नाथ व चौकी पुलिस की संयुक्त टीम कोठारी नदी पहुंची। जहां अवैध रूप से बजरी खनन किया जा रहा था। टीम को देखकर वहां खनन कर रहे लोग भाग गए। टीम ने मौके से बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए। एक ट्रैक्टर ट्रॉली तो भागने के चक्कर में पलटी खाते—खाते बची। खनिज विभाग की टीम आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
READ: रेलवे स्टेशन के द्वितीय गेट की रखी नींव, आरओ व सौर प्लांट शुरू

डंपर बाइक भिड़ंत में युवक की मौत
भीलों की जलेरी गांव के पास डंपर-बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बिजौलियां थाने के सहायक उप निरीक्षक बन्नाराम ने बताया कि नया नगर निवासी मुन्ना (25) पुत्र स्वरुपा बंजारा बाइक से अपने गांव से बिजौलियां जा रहा था। इस बीच, भीलों की जलेरी के पास सामने से आये डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। चालक डंपर छोड़ मौके से भाग छूटा। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में कर बिजौलियां अस्पताल पहुंचाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
युवक की संदिग्ध हालात में मौत
मांडल कस्बे के रेगर मोहल्ला निवासी युवक बालूलाल रेगर की सांसों की डोर नींद में टूट गई। पुलिस के अनुसार बीती रात को सोया युवक सुबह नहीं जागा तो परिजन उसे जगाने गये लेकिन बालू के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो परिजन उसे पड़ौसियों के सहयोग से चिकित्सालय ले गये। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।। जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Bhilwara / कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन, पुलिस व खनिज विभाग ने तीन ट्रैक्टर ट्राली किए जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो